Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : धीवर परिवार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए छाया विधायक डॉ. दिनेश जांगड़े

Rajat Kiran News : धीवर परिवार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए छाया विधायक डॉ. दिनेश जांगड़े

by P. R. Rajak
0 comment

टुण्ड्रा। आज बिलाईगढ़ विधानसभा के टुंड्रा मंडल के वरिष्ठ बीजेपी नेता सोनाऊ राम धीवर के छोटे भाई लखन लाल धीवर के दशगात्र कार्यक्रम में छाया विधायक डॉ.दिनेश लाल जांगड़े ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देवे एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष दुर्गेश साहू, गया राम साहू ,नगर पंचायत अध्यक्ष छत राम साहू , पूर्व जिला मंत्री एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष राम प्रसाद साहू , पूर्व संसद प्रतिनिधि एवं पार्षद नंदू पटेल , नरेंद्र साहू प्रचार प्रसार मंत्री, नोख राम पटेल मंडल कोषाध्यक्ष,सुरेश रघु निलेश साहू युवा नेता एवं कार्यकर्ता गण शोक कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Comment