28
कसडोल । बलौदा बाजार जिले के कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का विकास खंड एवं तहसील ईकाई का गठन किया गया। दोनों ईकाईयों के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्वाचन 19जुलाई 2025 को कसडोल में संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कसडोल विकास खंड ईकाई
अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद साहू निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष रोहित लाल साहू एवं दिलीप कुमार साहू।सचिव भंजन सिंह पैकरा,कोषाध्यक्ष शिवनारायण साहू ,संगठन सचिव जे.चौहान,प्रचार सचिव चंदराम साहू,सह सचिव नोहर लाल श्रीवास निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम देवांगन,पारस वर्मा, गिरीश कुमार देवांगन,फिरतराम पैकरा, चंद्रपाल ठाकुर, कुसुम श्रीवास, मीना चंद्राकर सलाहकार- प्रकाश चन्द्र नेताम,लोकनाथ केवड़ा (एलबी संवर्ग),आडिटर आनंदराम यादव। एवं संरक्षक पद पर चंद्रशेखर तिवारी को निर्वाचित किया गया।