Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन का चुनाव, मतदान में ताम्रध्वज चंद्रा ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित

Rajat Kiran News : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन का चुनाव, मतदान में ताम्रध्वज चंद्रा ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित

by P. R. Rajak
0 comment

धर्मजयगढ़। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन का 5 अक्टूबर 2025 में विकासखंड अध्यक्ष हेतु दो प्रत्याशियों ने अपना किस्मत आजमाया।जिसमें ताम्रध्वज चंद्रा ने 84वोट में से 57 वोट पाकर अपना जीत का परचम लहराया।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो प्रत्येक 3 वर्ष में विकासखंड स्तर से लेकर जिला स्तर प्रांत स्तर में चुनाव लोकतांत्रिक रूप से आयोजित करवाते हैं।जिसमें संगठन की विधि मान्य सदस्य अपनी दावेदारी पेश कर विभिन्न पदों पर आसीन होकर संगठन और शिक्षक हित में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। उसी क्रम में आज धर्मजयगढ़ विकासखंड में दो प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद हेतु अपनी दावेदारी पेश की। जिसमें संगठन की विधि मान्य सदस्यों के द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 12:30 से लेकर 3:30 तक के आमचुनाव का आयोजन किया गया।

जिसमें 84 प्रत्याशियों ने अपना मतांकन् करते हुए अपने विकासखंड के उत्थान हेतु अपना सहयोग प्रदान किये जिसमे चंद्रा जी 57 वोट अर्जित करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को 34 वोट के मार्जिन से हराकर जीत प्राप्त किये और विकासखंड अध्यक्ष के पद पर चुने गए। चुनाव के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रा जी के द्वारा सहायक शिक्षकों के स्थानीय स्तर के समस्याएं जैसे सेवा पुस्तिका संधारण,जीपीएफ पासबुक संधारण,अर्जित अवकाश,महिलाओं के मातृत्व अवकाश,संतान पालन अवकाश, स्थानीय निधि संपरिक्षक से ऑडिट,पदोन्नति इत्यादि सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा,अपनी नई भूमिका का पूरी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन किया जाएगा।

आज की मतदान प्रक्रिया में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सी पी डनसेना, प्रांतीय पदाधिकारी इंद्रजीत शर्मा,पीठासीन अधिकारी सह पर्यवेक्षक तुलसीराम नायक,मतदान अधिकारी के रूप में विनोद मेहर, डोलनारायण चौहान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किये।धर्मजयगढ़ विकासखंड के सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा चुनाव के संबंध आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गए। मतदान प्रक्रिया में सुरक्षा हेतु धर्मजयगढ़ थाना से एलेक्सयूस एक्का,लालजीत राठिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Comment