Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : जूटमिल थाना क्षेत्र में बढ़ रही CCTV सुरक्षा की जागरूकता, सड़क को फोकस करते हुए लगाए कैमरे

Rajat Kiran News : जूटमिल थाना क्षेत्र में बढ़ रही CCTV सुरक्षा की जागरूकता, सड़क को फोकस करते हुए लगाए कैमरे

by P. R. Rajak
0 comment


रायगढ़ । रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सीसीटीवी जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों में सुरक्षा को लेकर सजगता बढ़ती दिखाई दे रही है। इसी क्रम में जूटमिल थाना क्षेत्र के सावित्री नगर मार्ग पर स्थित इशिता हार्डवेयर (टाइल्स एंड सेनेटरी) के संचालक अजय शर्मा ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान के बाहर सड़क को कवर करते हुए दोनों दिशाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। अजय शर्मा ने बताया कि उन्हें इस अभियान की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से और थाना प्रभारी जूटमिल प्रशांत राव से हुई चर्चा के दौरान प्राप्त हुई, जिसके बाद उन्होंने कैमरे लगाने का निर्णय लिया।उन्होंने बताया कि पहले से दुकान के भीतर कैमरे लगे हुए थे, लेकिन अब बाहर रोड को भी फोकस करते हुए दो उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाए गए हैं, जिससे दुकान के साथ ही आसपास का क्षेत्र भी निगरानी में आ गया है।

अजय शर्मा का मानना है कि सीसीटीवी कैमरे अपराधियों के लिए मनोवैज्ञानिक अवरोध का काम करते हैं और असामाजिक तत्व सीसीटीवी कवरेज क्षेत्र में अपराध करने से हिचकते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे भी जब कभी सीसीटीवी कैमरे लगाएं तो अपने परिसर के बाहर, मुख्य सड़क की ओर भी फोकस जरूर रखें, ताकि आसपास की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में शहर के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जनसंवाद व प्रेरणा से लोगों को सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। खासकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों, मार्गों के किनारे रहने वालों, अस्पतालों, स्कूल-कॉलेज परिसरों व पेट्रोल पंप जैसे स्थानों को प्राथमिकता में रखते हुए इस अभियान को गति दी जा रही है।सीसीटीवी कैमरे न केवल अपराधियों की पहचान में सहायक हैं, बल्कि कई बार दुर्घटना, गुमशुदगी या आपराधिक मामलों में फुटेज महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में उपयोग होते हैं। जूटमिल क्षेत्र में लगातार बढ़ रही नागरिकों की भागीदारी से यह अभियान एक सकारात्मक सामाजिक सुरक्षा मुहिम का रूप लेता जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment