Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : अवैध बोर खनन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, बोर वाहन जब्त

Rajat Kiran News : अवैध बोर खनन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, बोर वाहन जब्त

by P. R. Rajak
0 comment

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में अवैध बोर खनन पर कड़ी कर्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को विकासखंड कसडोल के ग्राम निठौरा में बिना अनुमति के बोर खनन करते पाए जाने पर एसडीएम गिरौद आर. आर. दुबे की उपस्थिति में राजस्व की टीम ने बोर खनन बंद करवार बोर वाहन को जब्त किया गया।

एसडीएम श्री दुबे ने बताया कि ग्राम नि परमानन्द के द्वारा बिना पूर्व अनुमति के बोर खनन कराया जा रहा था जिसे मौक़े पर बंद कराया गया और वाहन जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि गांव में सुव्यवस्थित पेयजल हेतु पी एच ई के अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये गए है।इस दौरान तहसीलदार निवेश कोरेटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment