रायगढ़। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ के तत्वावधान में आज शासकीय पी.एम. श्री नटवर इंग्लिश स्कूल, रायगढ़ में विकासखंड स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी चयन प्रतियोगिता संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी.पी. पटेल द्वारा दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।इस आयोजन में विकासखंड के विभिन्न शालाओं से आए विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और अपने वैज्ञानिक मॉडल, प्रयोग तथा नाटिका प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी का मुख्य विषय एवं उपविषय
इस वर्ष की बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मुख्य विषय था —
🎯 “STEM for Viksit and Atmanirbhar Bharat” (विकसित और आत्मनिर्भर भारत) प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने निम्नलिखित सात उपविषयों पर अपने मॉडल एवं प्रयोग प्रस्तुत किए ।
1️⃣ सतत कृषि (Sustainable Agriculture)
2️⃣ अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प (Waste Management and Alternatives to Plastics)
3️⃣ हरित ऊर्जा (Green Energy)
4️⃣ उभरती हुई प्रौद्योगिकियाँ (Emerging Technologies)
5️⃣ मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग (Recreational Mathematical Modeling)
6️⃣ स्वास्थ्य और स्वच्छता (Health and Hygiene)
7️⃣ जल संरक्षण और प्रबंधन (Water Conservation and Management)
इन विषयों पर विद्यार्थियों ने अत्यंत रचनात्मक, पर्यावरण-अनुकूल और उपयोगी मॉडल प्रस्तुत किए, जिनसे वैज्ञानिक सोच, नवाचार और तकनीकी समझ की उत्कृष्ट झलक दिखाई दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (National Innovation Campaign) के अंतर्गत विद्यार्थियों के बीच क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक जागरूकता, अनुसंधान दृष्टिकोण एवं नागरिक उत्तरदायित्व से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देकर सराहनीय प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के दौरान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी.पी. पटेल ने कहा “ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में नवाचार, अनुसंधान एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। यह मंच बच्चों को अपने विचारों और प्रयोगों को प्रस्तुत करने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।”विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा “विज्ञान के माध्यम से ही देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। विद्यार्थी अपने वैज्ञानिक विचारों को सृजनात्मक रूप से समाज के हित में प्रस्तुत करें।”

निर्णायक मंडल एवं आयोजन समिति
जितेन्द्र कुमार पटेल, राकेश दुबे, रितु गुप्ता, संगीता पांडे, नीलम तिवारी, मेघा अग्रवाल, विकास मिश्रा, अंजली गुप्ता, अनुपमा तिवारी, राजेंद्र कलेट, प्रहलाद पटेल, गोपाल कृष्ण देवांगन, गोपाल त्रिपाठी, व्याख्याता राधा सोनी, जगतराम जाफरी, राजकमल पटेल, मोहन राठिया एवं सुशील चौहान की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था में ड्यूटी पर नियुक्त सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराया।
विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ तथा निर्णायक मंडल द्वारा चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु नामांकित किया गया।आभार सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी.पी. पटेल द्वारा व्यक्त किया गया, तथा विजेता विद्यार्थियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी व्याख्याताओं, शिक्षकों, सीएसी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्टाफ को धन्यवाद दिया गया।


