टुण्ड्रा। आज 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है जिसे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है, इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी टुण्डरा मंडल द्वारा ग्राम पंचायत मोहतरा (ह) में स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने उद्देश्य से झाड़ू लगाकर एवं गली और तालाब किनारे साफ सफाई किया गया साथ ही आज से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन सेवा कार्य करने का निर्णय लिया गया है।
इस कार्यक्रम में दुर्गेश साहू मंडल अध्यक्ष, शशांक शर्मा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, अजय कुमार सांडे उपाध्यक्ष, नरेंद्र साहू प्रचार प्रसार मंत्री, नंदू बंजारे, प्रकाश यादव मीडिया प्रभारी, राजेंद्र साहू ,बूथ अध्यक्ष, राजेंद्र साहू बूथ अध्यक्ष कोटियाडीह, गोपीचंद यादव, रिंकू गुप्ता, शनि शर्मा, नीरज केवट, रमेश प्रजापति,निलेश साहू, राकेश साहू युवा नेता, अजय साहू सरपंच प्रतिनिधि, यशोदा साहू, विजयकुमारी साहू, सत्यम साहू, नरेंद्र कुमार, सग़न साहू, धनेश्वर साहू, सत्यम साहू, कुशल साहू, इतवारी साहू, पुनाऊ राम साहू, जीधन साहू, महादेवा साहू एवं ग्रामवासियों ने सहयोग प्रदान किया


