Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News: हत्या का प्रयास मामले का फरार आरोपी पकड़ाया दबोचा, चक्रधरनगर पुलिस भेजा रिमांड पर

Rajat Kiran News: हत्या का प्रयास मामले का फरार आरोपी पकड़ाया दबोचा, चक्रधरनगर पुलिस भेजा रिमांड पर

by P. R. Rajak
0 comment


रायगढ़। जिले की चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी संजू चक्रवर्ती उर्फ बंगाली (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया। जानकारी के अनुसार 3 जुलाई 2025 को छोटे अतरमुड़ा में रहने वाले एक किशोर पर आरोपी और उसके दो नाबालिग साथियों ने हमला किया था। घटना के दिन दोपहर में आरोपी अपने दोस्तों के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और उसे बाहर बुलाकर हाथ-मुक्कों और चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके गले और हाथ में चोट आई। पीड़ित की मां की रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 300/2025 धारा 109, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। अगले दिन दो नाबालिग आरोपियों को पकड़कर उनसे घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर किशोर न्यायालय भेजा गया, जबकि राजू उर्फ बंगाली फरार था।

आरोपी संजू चक्रवर्ती के खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट, मारपीट और चोरी की संपत्ति रखने जैसे कई मामलों में चालान हो चुका है तथा उसके विरुद्ध समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आज उसे आज मुखबीर सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी संजू चक्रवर्ती उर्फ बगाली पिता दीपक चक्रवर्ती 22 साल निवासी छोटे अतरमुड़ा जिला पंचायत के पीछे रायगढ़ थाना चकधरनगर जिला रायगढ की पतासाजी और गिरफ्तारी में निरीक्षक अमित शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी और आरक्षक जयसिंह की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Comment