Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : आरंग विधायक व सतनामी समाज के गुरू खुशवंत साहेब से सौजन्य मुलाकात

Rajat Kiran News : आरंग विधायक व सतनामी समाज के गुरू खुशवंत साहेब से सौजन्य मुलाकात

by P. R. Rajak
0 comment

गिरौदपुरी। आज आयुष ग्राम गिरौदपुरी में आयोजित एक पेड़ मां के नाम के कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे सतनामी समाज के धर्मगुरु आरंग विधानसभा विधायक गुरु खुशवंत साहेब से ग्राम पंचायत मड़वा चौक में भारतीय जनता पार्टी मंडल टुण्ड्रा के पदाधिकारीगढ़ एवं कार्यकर्त्ता ने सौजन्य भेंट मुलाकात किया। इस दौरान छाया विधायक डॉ दिनेश लाल, दुर्गेश साहू मंडल अध्यक्ष, अजय संडे मंडल उपाध्यक्ष, नरेंद्र साहू प्रचार प्रसार मंत्री, नंदू बंजारे मीडिया प्रभारी, निलेश साहू, सत्यम साहू, नर्सिंग साहू, हनुमान प्रसाद, किशन कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment