Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : सीएससी संचालक हेतु आवेदन 1 अक्टूबर तक

Rajat Kiran News : सीएससी संचालक हेतु आवेदन 1 अक्टूबर तक

by P. R. Rajak
0 comment

बलौदाबाजार। आधार पंजीयन का कार्य इन हाउस मॉडल अंतर्गत शासकीय भवनों में संचालन हेतु इच्छुक आधार ऑपरेटर, लोक सेवा केन्द्र ऑपरेटर,सी.एस.सी संचालक हेतु आवेदन 1 अक्टूबर 2025 तक आमंत्रित किया गया है। इच्छुक संचालक शर्तों के अनुसार निर्धारित प्रारूप एवं समय-सीमा में कक्ष क्र. 78, प्रथम तल, ई-गवर्नेस कार्यालय बलौदाबाजार में आवेदन जमा कर सकते हैं।

इच्छुक आधार ऑपरेटर,लोक सेवा केन्द्र ऑपरेटर,सी.एस.सी संचालक संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट,जिला पंचायत,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिमगा एवं पलारी,नगर पंचायत कार्यालय पलारी एवं टुण्डरा,तहसील कार्यालय बलौदाबाजार, पलारी, सोनाखान, सुहेला हेतु आवेदन कर सकते हैँ। आवेदन से सम्बधित विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाईटwww.balodabazar.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Comment