Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : AIT ग्रुप NCC कैंप में मिला “बेस्ट कैडेट” का सम्मान,प्रियांश बैरागी ने बढ़ाया घरघोड़ा का मान

Rajat Kiran News : AIT ग्रुप NCC कैंप में मिला “बेस्ट कैडेट” का सम्मान,प्रियांश बैरागी ने बढ़ाया घरघोड़ा का मान

by P. R. Rajak
0 comment

घरघोड़ा । बीते 2 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक रायगढ़ के नंदकुमार यूनिवर्सिटी कॉलेज में आयोजित AIT ग्रुप NCC कैंप में इंग्लिश मीडियम आत्मनंद हाई स्कूल, घरघोड़ा के छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार सहभागिता से विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।इस दस दिवसीय शिविर में कैडेट्स ने प्रेसेंटेशन, राइफल फायरिंग, भाषण, गीत, नृत्य, एकल एवं सामूहिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान घरघोड़ा स्कूल के छात्र प्रियांश बैरागी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे कैंप का “बेस्ट कैडेट” बनने का गौरव हासिल किया, वहीं छात्रा सीमा बंसे ने NCC मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

गौरतलब है कि इस पूरे प्रशिक्षण शिविर में हाई स्कूल के छात्र सीनियर कमांडर के रूप में भी चुने गए, जो कि विद्यालय के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि संभव हो पाई NCC ऑफिसर मनोज कुर्रे सर के मार्गदर्शन, अनुशासन और प्रेरणा से, जिन्होंने बच्चों को निरंतर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय परिवार, अभिभावकगण एवं स्थानीय जनों ने प्रियांश बैरागी, सीमा बंसे सहित सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Leave a Comment