Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News: एबीओ ने किया धनागर संकुल के शालाओं का निरीक्षण। शिक्षक अनुपस्थिति, व्यवस्थाओं की समीक्षा।

Rajat Kiran News: एबीओ ने किया धनागर संकुल के शालाओं का निरीक्षण। शिक्षक अनुपस्थिति, व्यवस्थाओं की समीक्षा।

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़ । बीते 31 जुलाई 2025 को विकासखंड रायगढ़ अंतर्गत धनागर संकुल के चयनित शासकीय शालाओं का निरीक्षण सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारिका प्रसाद पटेल द्वारा किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में शैक्षणिक अनुशासन, शिक्षकीय उपस्थिति, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, तथा विद्यार्थियों को दी जा रही मूलभूत शैक्षणिक सुविधाओं की समीक्षा करना था।

निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला बरमूडा,शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कलमी,शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कोसमनारा का भौतिक निरीक्षण किया गया। जहां शासकीय प्राथमिक शाला बरमूडा में कुल तीन शिक्षकों में से दो शिक्षक प्रार्थना के समय विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए। यह स्थिति विद्यालय अनुशासन, बच्चों की सुरक्षा तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर है। दोनों शिक्षक निरीक्षण के काफी समय पश्चात विद्यालय पहुंचे, जिससे समयपालन में शिथिलता स्पष्ट हुई। सभी निरीक्षित विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन संतोषजनक रूप से हो रहा है। भोजन की गुणवत्ता, नियमितता और समय पर वितरण देखा गया, जो बच्चों की उपस्थिति व पोषण स्तर सुधारने में सहायक है।

बताया गया कि प्रत्येक विद्यालय में छात्रों को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का एक-एक सेट वितरित किया जा चुका है। इससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक तैयारी और कक्षा में भागीदारी में सकारात्मक सुधार देखा गया है।विद्यालयों में उपस्थिति पंजिका, नामांकन अभिलेख, पंजी संधारण तथा विद्यालय की सामान्य स्वच्छता की स्थिति औसत पाई गई। कुछ स्थानों पर सुधार की आवश्यकता प्रतीत हुई।
सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारिका प्रसाद पटेल द्वारा संबंधित विद्यालयों के प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों को निम्न निर्देश प्रदान किए गए।समस्त शिक्षक विद्यालय समय से पूर्व उपस्थित हों एवं प्रार्थना में अनिवार्य रूप से भाग लें।विद्यालयीय दस्तावेजों एवं पंजियों का नियमित संधारण किया जाए।बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु कक्षा शिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए।मध्यान्ह भोजन, गणवेश एवं पुस्तक वितरण की स्थिति को निरंतर अद्यतन रखा जाए।विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और अनुशासन बनाए रखा जाए।

Related Articles

Leave a Comment