Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : बरौद विस्थापित के 60 परिवार अंधेरे में रहने के लिए मजबूर,बिजली विभाग मौन

Rajat Kiran News : बरौद विस्थापित के 60 परिवार अंधेरे में रहने के लिए मजबूर,बिजली विभाग मौन

by P. R. Rajak
0 comment

घरघोड़ा। ग्राम बरौद को एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र द्वारा सम्पूर्ण गांव को विस्थापन किया रहा है गांव के 15 प्रतिशत किसानों की भूमि अर्जन क्षेत्र अन्तर्गत से बाहर है ऐसे परिवार अपने ही निजी भूमि पर मकान बना कर विस्थापित होगे वही गांव के भूमिहीन एवं मध्यम वर्ग ग्राम पंचायत बरौद अन्तर्गत शासकीय भूमि पर मकान बना कर बहुत दिनों से 60 परिवार निवासरत हैं ।और बहुत से गरिब परिवार मकान निर्माण कर रहें है , लेकिन वर्तमान में निवासरत परिवार अंधेरे पर गुजर-बसर करने के लिए मजबूर हैं। कई बार निवासरत परिवार विद्युत आपूर्ति के लिए नया ट्रांसफार्मर एवं विघुत खंभे के लिए स्थानीय बिजली विभाग एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान आकर्षित करने के बावजूद भी आज पर्यन्त तक विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति की समस्या का निराकरण नही हो पाया है ।

बता दें की बरौद खुली खदान के कोयलें से निकलने वाली कोयले से देश रोशन होता है लेकिन आज वही के विस्थापित परिवार अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हो गए है वहां के रहवासियों द्वारा समस्त आवश्यक दस्तावेज शपथ पत्र एवं ग्राम पंचायत सहमति घरघोड़ा बिजली विद्युत विभाग को जमा कर दिया गया है अब देखना होगा कि इन विस्थापित परिवारों का समस्या का निराकरण और बिजली आपूर्ति की समस्या का किस प्रकार से निराकरण होता है और कब बिजली व्यवस्था होती है।

Related Articles

Leave a Comment