Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : “ड्रिंक एंड ड्राइव” करने वाले 31 वाहन चालक पकड़ाए , शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा भारी

Rajat Kiran News : “ड्रिंक एंड ड्राइव” करने वाले 31 वाहन चालक पकड़ाए , शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा भारी

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। रक्षाबंधन पर्व को सुरक्षित रूप से मनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में कल देर शाम से पूरे जिले में “ड्रिंक एंड ड्राइव” के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।यातायात पुलिस और विभिन्न थाना क्षेत्रों की टीमों ने अभियान के दौरान शहर चौक -चौराहों, बाईपास और प्रमुख मार्ग में वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई जिसमें 31 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा। सभी पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण न्यायालय पेश किया गया।

विदित हो कि शराब के नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाना गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनता है, इसलिए यह अभियान विशेष रूप से त्योहार को देखते हुए चलाया गया। धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ड्रिंक एंड ड्राइव पर ₹10,000 तक का जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई का कठोर प्रावधान है।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि त्योहार के अवसर पर जिम्मेदारी से वाहन चलाएं और स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें।

Related Articles

Leave a Comment