इस वर्ष का थीम है “ सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”
Raigarhnews: मंगलवार 3 सितंबर 2024 को एनटीपीसी लारा में त्रैमासिक निवारक सतर्कता जागरूकता अभियान का उद्घाटनश्रीमती रश्मिता झा (भा.रा.से.), मुख्य सतर्कता अधिकारी (एनटीपीसी लिमिटेड) ने किया। इस वर्ष सतर्कता विभाग 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 मनाने जा रहा है। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार, सतर्कता जागरूकता सप्ताह की प्रस्तावना के रूप में, एनटीपीसी 16 अगस्त से 15 नवंबर 2024 तक तीन महीने तक चलने वाला निवारक सतर्कता अभियान मना रहा है। इस वर्ष की थीम है “ सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” है। इस अवधि के दौरान क्षमता निर्माण कार्यक्रम, प्रणालीगत सुधार उपायों की पहचान और कार्यान्वयन, परिपत्रों/दिशानिर्देशों और मैनुअल का अद्यतन, शिकायतों का निपटान और गतिशील डिजिटल उपस्थिति के माध्यम से जनता तक पहुंचने की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। Raigarhnews#ntpclara#सतर्कता जागरूकता अभियान
इस यात्रा के दौरान श्रीमती झा ने लारा स्टेशन की गतिविधियों की समीक्षा की उन्होने साइट प्रबंधन समिति के सदस्यों और एनटीपीसी लारा में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता भी की। पर्यावरण संरक्षण के उपाय के रूप में, श्रीमती झा ने #एक पेड़ माँ के नाम पहल के तहत प्रशासनिक भवन परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा), रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), पंकज शेखर, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता), जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), मनीष कुमार सिंह, एसटीए टू सीवीओ और कर्मचारी उपस्थित थे।Raigarhnews#ntpclara#सतर्कता जागरूकता अभियान