80
Raigarhnews। रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में 27वर्षीय युवती से सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 6आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने मंगलवार को पुसौर थाना आकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया गया है पीड़िता कल 19अगस्त को मेला जाने निकली थी तो रास्ते में उसके साथ आस- पास के गाँव के कुछ लड़के बलात्कार किये। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध 195/24 धारा 70(1), 351(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं मामले में शामिल 6 आरोपी को गिरफ़्तार किया गया।Raigarhnews#GangRape