Home छत्तीसगढ़ Raigarhnews #संवेदनशील पुलिस: नाबालिग बिना बताए मुंबई जाने निकला घर से, पुलिस की पड़ी नजर और संकट टल गया। जानिए पूरी खबर

Raigarhnews #संवेदनशील पुलिस: नाबालिग बिना बताए मुंबई जाने निकला घर से, पुलिस की पड़ी नजर और संकट टल गया। जानिए पूरी खबर

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

Raigarhnews: शहर में पैदल गश्त के दौरान पुलिस का संवेदनशील व्यवहार सामने आया। कल संध्याकालीन पैदल गश्त के दौरान थाना सिटी की पुलिस को केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास एक नाबालिग बालक भटकता हुआ मिला। पुलिस स्टाफ ने उसे सुरक्षित थाने लाकर पूछताछ की, जिससे पता चला कि वह बालक चरखापारा, चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ का निवासी है। काम करने के लिए मुंबई जाने घर से बिना निकला है। Raigarhnews #संवेदनशील पुलिस:

पुलिस के मुताबिक किशोर ने बताया कि वह बिना किसी को सूचित किए बंबई, महाराष्ट्र में काम करने के लिए निकला था।थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने तुरंत बालक के पिता को सूचना दी औरत बताया कि उनका पुत्र बिना बताए घर से निकल गया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने बालक को आशियाना सेंटर में रखा। आज 24 अगस्त को बालक को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से कोतवाली पुलिस ने एक संभावित संकट को टाल दिया और बालक को सुरक्षित घर पहुँचाया।Raigarhnews #संवेदनशील पुलिस:

Related Articles

Leave a Comment