Raigarh News: रायगढ़ शहर में कल 17 सितंबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ होगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रवेश कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के 1000 से ज्यादा हितग्राहियों को आवास आवंटन किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत 20 सितंबर को केलो महा सफाई अभियान होगा। इसे लेकर आज निगम आयुक्त ने बैठक ली।
स्वच्छता ही सेवा अभियान, संस्कार स्वच्छता, स्वभाव स्वच्छता अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर की सुबह 6:30 से रामलीला मैदान में निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रिक्शा एवं स्वच्छता वाहनों को रैली के लिए रवाना कर किया जाएगा। रैली रामलीला मैदान, घड़ी चौक, सत्तीगुड़ी चौक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक, गांधी प्रतिमा, हंडी चौक, गौशाला चौक होते हुए वापस रामलीला मैदान में खत्म होगी।
अभियान के अंतर्गत 20 सितंबर को केलो महा सफाई अभियान आयोजित होगा। इसके लिए सोमवार को एनटीपीसी, एसईसीएल, एनआर इस्पात के अधिकारियों की बैठक कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने ली। इस दौरान 17 सितंबर से 2002 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाली स्वच्छता ही सेवा सेवा अभियान पखवाड़ा के सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में एनआर इस्पात से मैनेजर वैभव शर्मा, एसईसीएल से असिस्टेंट मैनेजर सिविल यश मिश्रा, सुनील स्वाई, एनटीपीसी डीजीएम प्रशांत सापर, डीजीएम हिमांस कुमार, एनटीपीसीइसी सीनियर एम जी आर अभिलाष केएस आदि अधिकारी उपस्थित थे।
कल 17 सितंबर की सुबह 11:00 बजे से पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रवेश कार्यक्रम का लाइव प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में जिले के नगरीय निकाय एवं नगर निगम के 1000 से ज्यादा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेश एवं आवास वितरण किया जाएगा। निगम प्रशासन द्वारा दोनों ही कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शहर वासियों से शामिल होने की अपील की गई है।