Home छत्तीसगढ़ Raigarh News#chakradhar samaroh 2024#hema malini#nrityanatika: चक्रधर समारोह में हेमा मालिनी की नृत्य नाटिका रासबिहारी। देखिए मनमोहक प्रस्तुति की बोलती तस्वीरें

Raigarh News#chakradhar samaroh 2024#hema malini#nrityanatika: चक्रधर समारोह में हेमा मालिनी की नृत्य नाटिका रासबिहारी। देखिए मनमोहक प्रस्तुति की बोलती तस्वीरें

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

Raigarh News: गणेश चतुर्थी से रायगढ़ में शुरू हुए चक्रधर समारोह में प्रख्यात अभिनेत्री, नृत्यांगना एवं सांसद श्रीमती हेमा मालिनी एवं उनकी टीम द्वारा भरतनाट्यम पर रासबिहारी नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी।

नृत्य नाटिका रासबिहारी की मनमोहक प्रस्तुति से कलाप्रेमी और दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। इस प्रस्तुति के बीच में कई प्रसंगों के मध्य दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

श्रीमती हेमा मालिनी और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत रासबिहारी नृत्य नाटिका भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला, आराधना, संयोग-वियोग के प्रसंग दर्शकों को अभिभूत कर गए।

Related Articles

Leave a Comment