Home छत्तीसगढ़ Raigarh News,cg News, youthcongress, railway station construction,memorendom,: निर्माण कार्य में लेट-लतीफी से युवा कांग्रेस नाराज, रेल्वे स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

Raigarh News,cg News, youthcongress, railway station construction,memorendom,: निर्माण कार्य में लेट-लतीफी से युवा कांग्रेस नाराज, रेल्वे स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment


Raigarh News: रायगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर चल रहे निर्माण कार्यों में युवा कांग्रेस द्वारा भारी लापरवाही और लेट लतीफी करने का आरोप लगाया। निर्माण कार्य में लेट लतीफी के कारण आम जनता, यात्रीगण परेशान हैं। रेलवे स्टेशन आने जाने का रास्ता पिछले कई दिनों से पूर्ण रुप से बाधित है। निर्माण कार्य से संबंधित ठेकेदार ने बड़े बड़े गड्ढे कर रोड ब्लॉक कर दिया है ,रोड पर लोहे की सरिया निकली हुई है। आने वाले दिनों में त्योहार है इन्ही सब विषय को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय ने रायगढ़ स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा ।और स्पष्ट रुप से चेतावनी दिया की अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विरोध किया जायेगा।

बताया जाता है कि स्टेशन अधीक्षक के द्वारा अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश की गई तो युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक के चेंबर में जोरदार नारेबाजी की,जिससे वहां उपस्थित अन्य अधिकारियों ने जल्द से जल्द कार्य करवाने का आश्वासन दिया,तब जाकर माहौल शांत हुआ। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रुप से एनएसयूआई अध्यक्ष आरिफ हुसैन युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता, महामंत्री तरुण गोयल, लोकेश देवांगन,अखलख खान,रितेश शर्मा, आरिफ अहमद, अभिषेक शर्मा गौरव साव,आदेश कश्यप, बलराज गोंड, मनी चंदेल, नेमिष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Comment