Home छत्तीसगढ़ Raigarh News:पीएमश्री शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल में युवा उत्सव,प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से आयोजन

Raigarh News:पीएमश्री शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल में युवा उत्सव,प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से आयोजन

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

Raigarh News : युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा युवा उत्सव का आयोजन विकास खंड स्तर जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर किया जाना है। इसका उद्देश्य राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को थेमेटिक लाइफ स्किल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से बृहद स्तर पर आयोजन करना है।

विकासखंड रायगढ़ का विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसंबर 2024 को पीएमश्री शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़ में संपन्न होगा। सुबह 10 बजे समय निर्धारित है। सांस्कृतिक में सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोकगीत,लाइफ स्किल में कहानी लेखन, चित्रकला वक्तृत्व कला, तात्कालिक भाषण एवं कविता,थेमेटिक में विज्ञान मेला,युवा कृति में हस्तशिल्प टेक्सटाइल एवं कृषि उत्पाद।विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव के लिए विकास खंड नोडलअधिकारी डी पी पटेल मोबाइल नंबर 7000065578एवं विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी मोहम्मद आबिद साबरी मोबाइल नंबर 9827941634 से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment