Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : महिला से छेड़खानी: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

Raigarh News : महिला से छेड़खानी: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर कल आरोपी के खिलाफ लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बीते कई दिनों से आरोपी द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किए जाने का आरोप लगाया।

पुलिस का कहना है शिकायत के अनुसार 5 अप्रैल 2025 की रात लगभग 8 बजे जब पीड़िता का पति काम पर गया हुआ था, तब आरोपी मनमोहन महंत 35 वर्ष जबरन उसके घर में घुस आया और हाथ पकड़कर खींचतान करने लगा। महिला के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकला। घटना की जानकारी जब पीड़िता ने अपने पति को दी, तो उन्होंने तत्काल मामले को गंभीरता से लिया।अगले दिन, 6 अप्रैल को जब महिला महुआ बिनने जंगल गई थी, तब आरोपी वहां भी पहुंच गया और एक बार फिर जबरदस्ती हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा।

पीड़िता के पति ने जब इसका विरोध किया तो मनमोहन ने उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि जब पीड़िता ने इस व्यवहार की शिकायत मनमोहन के परिजनों से की, तो उन्होंने उल्टा उसे ही अपशब्द कहकर डांट-फटकार दी।मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक ने सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम और स्टाफ के साथ तत्काल दबिश दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस मामले में आगे भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रहे।

Related Articles

Leave a Comment