पंचायतों में पहले हो सकते हैं शपथग्रहण और प्रथम सम्मिलन, गजट नोटिफिकेशन होते ही तिथि का निर्धारण
Raigarh News: त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद नवनिर्वाचित महापौर और अध्यक्ष सहित पार्षदों एवं जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्यों के अलावा नवनिर्वाचित सरपंच – पंच के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की जा रही है। भाजपा के करीबी सूत्रों की माने तो नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के गजट नोटिफिकेशन के बाद शपथग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी जाएगी।और शपथग्रहण के बाद विहित अधिकारी के निर्देश पर निर्धारित तिथियों पर प्रथम सम्मिलन का आयोजन किया जा सकता है। माना जा रहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत के लिए प्रथम सम्मिलन पहले हो सकतें हैं, जबकि नगरीय निकायों में उसके बाद प्रथम सम्मिलन का आयोजन किया जा सकता है। होली से पहले सभी आयोजन पूरे किए जा सकते हैं। इस स्थिति में रायगढ़ जिले में भी एक मार्च से 11 मार्च तक शपथग्रहण और उसके बाद प्रथम सम्मिलन आयोजित किए जा सकते हैं।
त्रि स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा को शानदार सफलता मिली है। प्रदेश के 33 जिलों में से 30 जिलों में भाजपा प्रचंड जीत की ओर है। प्रदेश के 10 नगरनिगम में शानदार जीत के साथ भाजपा को 3200 वार्डों में से 1868 वार्डों में सफलता मिली। इस तरह 35 नगरपालिका और 81 नगर पंचायतों में भाजपा ने परचम लहराया। इस स्थिति में भाजपा में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथग्रहण और प्रथम सम्मिलन को लेकर खासा उत्साह है। आदर्श आचार संहिता के सपापन की घोषणा के उपरांत अब शपथ ग्रहण समारोह और प्रथम सम्मिलन के आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू होने की संभावना बढ़ गई है।
बताया जाता है कि पहले पंचायतों में शपथग्रहण होंगे। मसलन ग्राम पंचायत से लेकर जनपदों एवं जिला पंचायत नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथग्रहण होंगे। उसके बाद नगरीय निकायों में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। माना जा रहा है कि 27 फरवरी को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 मार्च से शपथग्रहण और प्रथम सम्मिलन की शुरुआत की जा सकती है। इस तरह 12 मार्च तक सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में दोनों आयोजन पूर्ण किए जा सकते हैं।
जिला पंचायत में हो सकता है पहले

नगर निगम रायगढ़ में 2 मार्च को नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण होने की संभावना जताई जा रही है। भाजपा के करीबी सूत्रों का कहना है कि 2 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह के बाद 5 मार्च को प्रथम सम्मिलन का आयोजन होने की संभावना है। हालांकि अधिकारिक तौर पर तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन उक्त दोनों तिथि को लगभग तय माना जा रहा है। इस दृष्टि से जिला पंचायत में नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह एक मार्च को और प्रथम सम्मिलन 4 मार्च को होना संभावित है। गौरतलब है कि प्रथम सम्मिलन में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होता है। इसी तरह नगरनिगम के प्रथम सम्मिलन में सभापति का निर्वाचन किया जाता है। खास बात यह है कि दोनों ही संस्थाओं में भाजपा पूर्ण बहुमत में है। जिससे रायगढ़ नगरनिगम और जिला पंचायत में पार्टी की सरकार बनने को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है।
व्हीआईपी प्रोग्राम की बन सकती रूपरेखा
जिला पंचायत और नगर निगम में प्रथम सम्मिलन का आयोजन होने के जिले के जनपद पंचायतों एवं अन्य नगरीय निकायों में प्रथम सम्मिलन का आयोजन किया जा सकता है। बताया जाता है कि जनपदों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन प्रथम सम्मिलन में किया जाना है। जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत में उपाध्यक्ष का निर्वाचन होना है। जिससे जनपदों और नगरीय निकायों में राजनीतिक गहमा-गहमी एक बार और बढ़ने की संभावना है।त्रि स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद भाजपा शपथग्रहण समारोह और प्रथम सम्मिलन में होने वाले निर्वाचन को लेकर बेहद उत्साहित है। जिससे बहुत ज्यादा संभावना है कि भाजपा इसके लिए व्हीआईपी प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार कर सकती है। बताया जाता है कि भाजपा चुनाव प्रभारियों की सूची जारी कर चुकी है। अलग-अलग स्थानों के लिए चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। ऐसे में शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के शिरकत करने की पूरी पूरी संभावना है।