Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : बालयोगी सत्यनारायण बाबाधाम में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ,16 मार्च को कौशल्या देवी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में होगा यज्ञ स्थल का भूमिपूजन

Raigarh News : बालयोगी सत्यनारायण बाबाधाम में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ,16 मार्च को कौशल्या देवी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में होगा यज्ञ स्थल का भूमिपूजन

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: रायगढ़ के कोसमनारा बालयोगी सत्यनारायण बाबा धाम में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ यज्ञ स्थल का भूमि पूजन कार्यक्रम 16 मार्च रविवार को श्रीमती कौशल्या देवी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान ,सभापति डीग्रीलाल साहू समेत गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।

आदिशक्ति मां गायत्री की प्रेरणा वेद मूर्ति परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की सूक्ष्म संरक्षण में एवं कोसमनारा में विराजे श्री सत्यनारायण बाबा जी के असीम कृपा से यज्ञ स्थल का भूमि पूजन कार्यक्रम 16 मार्च रविवार को श्रीमती कौशल्या देवी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में होगा । कार्यक्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार उपजोन समन्वयक कोरबा से दानेश्वर शर्मा, जिला समन्वयक हीरालाल डनसेना, पूर्व जिला समन्वयक बंशीधर पटेल, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ रायगढ़ सुभाषिनी गोपाल रायगढ़ महापौर जीवर्धन चौहान एवं नगर निगम सभापति डिग्री लाल साहू, कोसमनारा सरपंच कृष्णा कमलेश डनसेना, ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, नेहा देवांगन, बाबा धाम से रमेश डनसेना एवं गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजनों ,कार्यकर्ताओं के गरिमामय उपस्थिति रहेगी । भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से होगा ।आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Comment