Home छत्तीसगढ़ Raigarh News: उमेश पटेल कांग्रेस महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के लिए वार्डों में करेंगे रोड शो और नुक्कड़ सभा

Raigarh News: उमेश पटेल कांग्रेस महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के लिए वार्डों में करेंगे रोड शो और नुक्कड़ सभा

by P. R. Rajak
0 comment


Raigarh News: नगरीय निकाय चुनाव हेतु कांग्रेस जिला प्रभारी पूर्व केबिनेट मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल कल 7 फरवरी दिन शुक्रवार को निगम चुनाव के परिपेक्ष्य में महापौर प्रत्याशी जानकी काटजू व समस्त कांग्रेस पार्षदों के लिए प्रचार करने रोड शो करेंगे । उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि उमेश पटेल निगम चुनाव को लेकर रोड शो और नुक्कड़ सभा लेंगे। वे प्रातः11 ;30 बजे वार्ड नंबर 39 जगन्नाथ मंदिर से चुना भट्ठा कोतरा रोड,वार्ड नंबर 40-चुना भट्ठा से मारुति पॉइंट गली से होकर प्रणामी मंदिर।वार्ड नंबर 1- राजीव नगर गली नंबर 2 से दूध डेयरी के सामने तक।वार्ड नंबर 2 -दूध डेयरी के सामने से प्रियदर्शी गेट स्टेज होते हुए शीतला मंदिर बावलीकुवां,दशरथ पान ठेला तक रोड शो करेंगे। इसी क्रम में दोपहर से वार्ड नंबर 29-मिनीमाता चौक से प्रगति चौक पदयात्रा ,वार्ड नंबर 31-लेबर कालोनी में नुक्कड़ सभा, वार्ड नंबर32-बांझिंनपाली में नुक्कड़ सभा ।वार्ड नंबर 35-कबीर चौक, झोपड़ी पारा मोहल्ला दुर्गा चौक।वार्ड नंबर 36 दुर्गा चौराहे में नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम होगा।जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने समस्त कांग्रेसजनों से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने अपील की है।

Related Articles

Leave a Comment