Home छत्तीसगढ़ Raigarh News :महापौर पद के लिए लिए गए तीन नामांकन फार्म, जानकी काटजू, जेठूराम मनहर और मुरारी भट्ट की दावेदारी! भाजपा के दावेदार कर रहे इतंजार

Raigarh News :महापौर पद के लिए लिए गए तीन नामांकन फार्म, जानकी काटजू, जेठूराम मनहर और मुरारी भट्ट की दावेदारी! भाजपा के दावेदार कर रहे इतंजार

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: नगरनिगम चुनाव के लिए नामांकन फार्म जमा करने की तिथि की शुरुआत के साथ ही पार्षद पद के अभ्यर्थियों सहित महापौर पद के अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म खरीदा जा रहा है। महापौर पद के लिए चुनावी मैदान में उतरने कांग्रेस की जानकी अमृत काटजू ने नामांकन फार्म लेकर ताल ठोंक दिया। हालांकि कांग्रेस के मुरारी भट्ट ने भी नामांकन पत्र लिया है।दूसरी तरफ कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके जेठूराम मनहर ने गुरुवार को महापौर पद के लिए नामांकन फार्म खरीद लिया है। जिससे नगरनिगम चुनाव में राजनीतिक घमासान मचने के आसार बढ़ गये हैं।

आज दूसरे दिन रायगढ़ नगर निगम के अलग-अलग वार्डों से पार्षद पद के लिए दावेदारी करने वाले अनेक दिग्गज नामांकन फार्म लेने कलेक्टोरेट पहुंचे थे। जिनमें कांग्रेस के दया राम धुर्वे, सलीम नियारिया,प्रभात साहू, अनुपमा शाखा यादव, विकास ठेठवार, रमेश द्वितीया, पंकज पटेल, रंजना पटेल,मदन महंत रहे। इनके अलावा भाजपा के अनिल जायसवाल, महेश पटनायक भी पार्षद पद के लिए नामांकन फार्म लेने कलेक्टोरेट पहुंचे थे।



सतनामी समाज की सशक्त दावेदारी!

भाजपा से महापौर पद के लिए अब तक किसी ने नामांकन फार्म नहीं लिया है, पार्टी की हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है।जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि महापौर पद के लिए नाम फायनल होने के बाद ही नामांकन पत्र लिया जाएगा। हालांकि भाजपा से महापौर पद के लिए संभावित दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। बताया जाता है कि संभावित दावेदारों के नामों का पैनल बनाकर पार्टी हाईकमान को भेजा गया है। राजनीति के जानकारों की मानें तो भाजपा सतनामी समाज के सशक्त दावेदार पर दाव लगाने पर गंभीरता से विचार कर रही। ऐसे में पैनल में भेजे गए नामों में से किसके नाम पर मुहर लग सकती है,इसे लेकर कयासों का दौर जारी है। गौरतलब है कि कांग्रेस से संभावित दावेदारों में सतनामी समाज के लोगों का पड़ला भारी नजर आ रहा है।

Related Articles

Leave a Comment