रायगढ़। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी द्वारा रायगढ़ जिले की चार प्रमुख इकाइयों – रायगढ़, खरसिया, लैलूंगा एवं घरघोड़ा – के अध्यक्षों की घोषणा की गई है। इस मनोनयन के अंतर्गत रायगढ़ इकाई के अध्यक्ष पद पर गोपी ठाकुर, खरसिया इकाई के लिए मुकेश मित्तल, लैलूंगा इकाई के लिए मनीष अग्रवाल और घरघोड़ा इकाई के अध्यक्ष पद के लिए पवन मित्तल को मनोनीत किया गया है।
नवमनोनीत अध्यक्षों को बधाई देते हुए चैंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने कहा कि रायगढ़ जिले की सभी इकाइयों में नेतृत्व की यह नई नियुक्ति निश्चित रूप से संगठन को और अधिक सशक्त, संगठित एवं प्रभावशाली बनाएगी। उन्होंने कहा कि ये सभी अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापारिक समुदाय के बीच लोकप्रिय, सक्रिय और अनुभवी हैं, जो व्यापारियों की समस्याओं को समझते हैं और समाधान हेतु सदैव तत्पर रहते हैं।
सुशील रामदास ने विश्वास जताया कि इन नवमनोनीत अध्यक्षों के नेतृत्व में संबंधित इकाइयाँ स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों को बेहतर समन्वय और संगठन के साथ आगे बढ़ाएँगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिला स्तर पर एकजुटता और सहभागिता से ही चैंबर को मजबूती मिलती है, और इन अध्यक्षों की भूमिका उस दिशा में निर्णायक साबित होगी।