Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : सेवा पखवाड़ा;भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन, धरमजयगढ़ में सांसद सहित वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी हुए शामिल

Raigarh News : सेवा पखवाड़ा;भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन, धरमजयगढ़ में सांसद सहित वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी हुए शामिल

by P. R. Rajak
0 comment



Raigarh News: भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस से लेकर डॉ भीमराव अंबेडकर जी का जयंती 14 अप्रैल तक चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि निरंतर सेवा पखवाड़ा के तहत आम जनता तक पार्टी के कार्यो को रख रहे हैं। आज जिला भाजपा के निर्देशानुसार वि. ख. धरमजगढ में सक्रिय सदस्य सम्मेलन संपन्न हुआ।

मुख्य वक्ता के रूप में सासंद राधेश्याम राठिया और भाजपा जनपद अध्यक्ष लिनव राठिया की अध्यक्षता में मोदी जी के 11 साल के विकास और योजनाओं के विषय में संक्षिप्त वर्णन किया गया। उसके पश्चात गुरूपाल भल्ला प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व रजनी राठिया जिला पंचायत सदस्य की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य को मिल रहा नव गति के विषय संक्षिप्त वर्णन किया गया। संक्षिप्त वर्णन किया और हरिशचंद राठिया, छाया विधायक और टीका राम पटेल की अध्यक्षता में भाजपा का इतिहास व विकास यात्रा के विषय में संक्षिप्त वर्णन किया गया।

सभी वक्ताओं अहम फैसलों को विस्तार से वर्णन किया जिसमे प्रमुख रूप से , सेवा पखवाड़ा में धरमजगढ विधानसभा प्रभारी सुनील ठाकुर जी कार्यक्रम संयोजक गोकुल यादव ,चारों मंडल के अध्यक्ष डोल नारायण पटेल, भरत साहू,दशरथ राठिया,नीरज शर्मा,महेश चैनानी, भोगेस्वर बेहरा, बीना विश्वास,एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Comment