Raigarh News: आज सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी पी पटेल द्वारा रायगढ़ विकासखंड अंतर्गत संकुल लोइंग एवं संकुल कुकुर्दा के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।श्री पटेल सर्वप्रथम शासकीय प्राथमिक शाला कोटरापाली में प्रार्थना सभा में सम्मिलित हुए। प्रार्थना के दौरान राष्ट्रगान का गायन सिर्फ बच्चों द्वारा किया जा रहा था वह खुद राष्ट्रगान गाए और राष्ट्रगान पश्चात शिक्षकों को भी राष्ट्रगान गाने के लिए निर्देशित किया । Raigarh News #school inspection #aboraigarh

स्कूल में प्रधान पाठक समेत कुल चार शिक्षक पदस्थ हैं जिसमें से दो प्रार्थना के दौरान अनुपस्थित मिले उनके द्वारा उन्हें प्रार्थना में शामिल होने के लिए सख्त निर्देश दिया गया ।कक्षा पांचवी एवं चौथी के बच्चों का गणित एवं अंग्रेजी विषय का परीक्षण किया गया जिसमें कक्षा पांचवी के बच्चों का गणित का स्तर बहुत ही कमजोर है बच्चे जोड़, घटाव ,गुणा, भाग जैसे बेसिक संक्रियाएं करने में सक्षम नहीं है उनके द्वारा प्रधान पाठक एवं सभी विषय शिक्षकों को विशेष ध्यान देकर अध्यापन कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया ।प्राथमिक कक्षा द्वितीय एवं प्रथम के बच्चे उनके साथ घुल मिलकर अच्छा से जवाब दिए बच्चों का कौतूहल पूर्वक जवाब एवं प्रश्न सुनकर उनके द्वारा गदगद मन से प्रशंसा की गई।Raigarh News #school inspection #aboraigarh
इसके पश्चात उनके द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला लोइंग, पूर्व माध्यमिक शाला लोइंग एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला (सेजेस) लोइंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला से एक शिक्षक बिना ऑनलाइन आवेदन दिए मेडिकल अवकाश में पाई गई ।उन्हें ऑनलाइन आवेदन देने के लिए निर्देशित किया गया। उनके द्वारा माध्यमिक खंड से कक्षा आठवीं में बच्चों से गणित, अंग्रेजी, विज्ञान एवं संस्कृत संबंधी सवाल पूछे गए जिसमें गणित में सांख्यिकी के अंतर्गत समांतर माध्य माध्यिका ,समांतर रेखाएं के अंतर्गत सम्मुख कोण ,संगत कोण, एकांतर कोण एवं अंतः कोणों का योगफल 180 अंश,घन एवं घनमूल तथा वर्ग एवं वर्गमूल और घन एवम घनमूल संबंधित सवाल पूछे गए ।जिसका जवाब देने में बच्चे असमर्थ रहे। अतः उनके द्वारा सभी विषय शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि अच्छा से अध्यापन कार्य कराएं। जो विषय, पाठ्यक्रम पढ़ा रहे हैं उसकी समझ बच्चों में होनी चाहिए ।Raigarh News #school inspection #aboraigarh

तत्पश्चात उनके द्वारा कक्षा दसवीं के बच्चों से समांतर श्रेणी ,त्रिकोणमिति एवं अंग्रेजी में टेंस संबंधी सवाल पूछे गए बच्चों द्वारा कुछ सवालों का सही जवाब दिया गया। साथ ही सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें सामान्य ज्ञान का स्तर बढ़ने और खेल स्पर्धा में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें फ्रांस के पेरिस में आयोजित ओलंपिक गेम्स एवं भारत को मिले ओलंपिक पदकों के बारे में जानकारी दी गई । उनके द्वारा कक्षा 11वीं में संस्कृत के बच्चों से धातु रूप में परसमयैपद एवं आत्मनेपद संबंधी प्रश्न पूछे गए साथ ही उनके मुख्य विषय इतिहास एवम भूगोल में प्रथम विश्व युद्ध एवं भूगोल में दक्षिण अमेरिका के देशों के बारे में प्रश्न किया गया ।जिसका जवाब देने में बच्चे असमर्थ रहे।Raigarh News #school inspection #aboraigarh
उसके बाद कक्षा 12वीं विज्ञान के बच्चों से फिजिक्स में कुलांब का नियम, गुरुत्वाकर्षण का नियम गॉस प्रमेय एवं केमिस्ट्री में डी ब्लॉक एवं एफ ब्लॉक के तत्वों के बारे में प्रश्न पूछा गया जिसका जवाब बच्चे संतोष प्रद ढंग से नहीं दे पाए ।अतः विषय शिक्षक को विशेष प्रयास करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही उन्हें करियर बनाने के लिए नीट परीक्षा, एनडीए परीक्षा ,यूपीएससी, पीएससी परीक्षा संबंधित जानकारी दी गई ।Raigarh News #school inspection #aboraigarh
तत्पश्चात सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी पी पटेल संकुल प्राचार्य के साथ प्राथमिक शाला लोइंग में शिक्षकों द्वारा आयोजित न्योता भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए तथा शिक्षकों को बच्चों के लिए इस प्रकार से पोषण संबंधी कार्यक्रम करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।उनके द्वारा कुकुरदा संकुल के अंतर्गत प्राथमिक शाला छुहीपाली का निरीक्षण किया गया जिसमें बच्चों से जोड़ ,घटाव, गुणा भाग एवं अंग्रेजी में तथा हिंदी में शब्दों को लिखने के लिए कहा गया बच्चों का स्तर सामान्य था। वहां के शिक्षकों को विशेष प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। उसके पश्चात शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छुहीपाली का निरीक्षण किया। Raigarh News #school inspection #aboraigarh

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा आठवीं के बच्चों से गणित में वर्ग एवं वर्गमूल तथा घन एवं घनमूल, समांतर माध्य एवं माध्यिका तथा विज्ञान में धातु एवं अधातु संबंधी सवाल किए गए तथा संस्कृत में धातु रूप, शब्द रूप एवं हिंदी से संस्कृत अनुवाद करने के लिए कहा गया। बच्चों का स्तर सामान्य है विषय शिक्षकों को विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया शिक्षकों द्वारा शासन से संबंधित पाठ्यपुस्तक गणेश वितरण एवं छात्रवृत्ति संबंधी ऑनलाइन फॉर्म भरा जा चुका है।स्कूल के सभी रिकॉर्ड अपडेट पाए गए। मध्यान्ह भोजन में चावल एवं दाल की गुणवत्ता एवं उसमें दिए जाने वाले मेनू संबंधी जानकारी ली गई। इस तरह विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री पटेल ने स्कूलों का निरीक्षण किया एवं सभी शिक्षकों को बच्चों का स्तर अच्छा करने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए निर्देशित किया।Raigarh News #school inspection #aboraigarh