Home छत्तीसगढ़ Raigarh News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उपखण्ड महापल्ली में पथ संचलन

Raigarh News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उपखण्ड महापल्ली में पथ संचलन

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायगढ़ ग्रामीण खण्ड अंतर्गत उपखण्ड महापल्ली में पथ संचलनका कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतमाता के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रव्ज्जन कर किया गया, तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक शिशुपाल मिश्रा द्वारा आशीर्वचन प्रदान किया गया। साथ ही इस पथ संचलन शताब्दी में आये हुए स्वयंसेवकों से आग्रह के साथ संघ का कार्य ग्रामों तक विचार पहुंचाने का आग्रह किया गया, अमृत वचन विलाश गुप्ता कस द्वारा तथा एकल गीत चंद्रमणि बारीक के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चात प्रमुख वक्ता के रूप में भयभंजन बेहेरा विभाग कार्यवाह ने अपने उद्बोधन में नए जुड़े स्वयंसेवकों को संघ की पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए राष्ट्र निर्माण में जुड़ जाने का आग्रह किया। साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष की शुरुवात के साथ शताब्दी वर्ष के इस शुभ अवसर पर राष्ट्र निर्माण के लिए पंच परिवर्तन के अंतर्गत कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी समर्स्त्ता, नागरिक कर्तव्य बोध के महत्त्व को रेखांकित किया गया। उसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन करते हुए महापल्ली के प्रमुख गलियों से भ्रमण करके महापल्ली दुर्गा चौक, अटल चौक, गायत्री मंदिर चौक तथा बजरंग मोहल्ला से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर एकत्र हुए।

इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने जगह जगह पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया, कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवकों तथा ग्रामीण जनों में अपूर्व उत्साह देखने को मिला, मंच का संचालन प्रेमचंद मिश्रा, मुख्य शिक्षक सूरज कश्यप तथा आभार प्रदर्शन टिकाराम प्रधान के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में जिला प्रचारक ईश्वरी कुम्भकर , दोल्नारायण देवांगन , जिला संपर्क प्रमुख, प्रतिक सिंह महाविध्यालिन प्रमुख, गुनुरम निषाद , हुकुम सिंह यादव , सुकलाल चौहान जी, डॉ. आशुतोष गुप्ता , दिनेश बिशी, अमित अग्रवाल , विजय मिश्रा की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Comment