Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : रोडोपाली भाजपा मण्डल का पुनर्गठन,महेंद्र पटेल एवं झुमुक लाल को महामंत्री तो शकुंतला राठिया को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

Raigarh News : रोडोपाली भाजपा मण्डल का पुनर्गठन,महेंद्र पटेल एवं झुमुक लाल को महामंत्री तो शकुंतला राठिया को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देशानुसार भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान के अनुशंसा पर भाजपा मंडल रोडोपाली की नवीन मण्डल कार्यकारणी की घोषणा की गई है।रोडोपाली मण्डल के नवीन कार्यकारणी में पूर्व में ही अध्यक्ष के नाम पर सरोज बेहरा के नाम की घोषणा की जा चुकी है।आज जारी नवीन सूची में बगबुड़ा निवासी युवा नेता महेंद्र पटेल एवं बनई शक्तिकेन्द्र के झुमुकलाल को महामंत्री बनाया गया है।

उपाध्यक्ष के नामो पर श्रीमती शकुंतला राठिया,त्रिलोचन बबलू पटनायक,तानसिंग बबलू पटेल एवम शोभाराम बेहरा के नामो की घोषणा की गई है।इसके साथ ही मंत्री पद पर श्रीमती लक्ष्मी निषाद,श्रीमति लता विद्याधर साहू,रामावतार पैंकरा श्रीमती पुष्पा श्रीवास के नामो पर सहमति जताया गया।कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी तुलाराम गुप्ता को दी गई है।

भाजपा तमनार के पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया,वरिष्ठ नेता सतीश बेहरा,पूर्व संसदीय सचिव सुनीति राठिया,रमेश बेहरा,बंसी चौधरी,जतिन साव,विनायक पटनायक,जागेश सिदार,यादलाल नायक,सुभाष मित्तल,सुरेश पंडा,सुरेश नायक,कमल राठिया उद्धव पंडा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए मण्डल में भाजपा की मजबूती हेतु कार्य कर पाने की शुभकामना दिया है।रोडोपाली मण्डल के गठन से पूरे मण्डल में भाजपाइयों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Comment