Home छत्तीसगढ़ Raigarh News: छत्तीसगढ़ राइसमिल एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष बने रमेश अग्रवाल,एसोसिएशन की बैठक में घोषणा 

Raigarh News: छत्तीसगढ़ राइसमिल एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष बने रमेश अग्रवाल,एसोसिएशन की बैठक में घोषणा 

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: प्रदेश में सरकार बदलते के साथ ही राइसमिल एसोसिएशन में बदलाव के आसार नजर आ रहें थे और कुछ दिनों से प्रदेश कार्यकारिणी में आपसी गतिरोध भी देखा जा रहा था जिस वजह से छत्तीसगढ़ कि समस्त राइस मिल संचालकों कों छोटी बड़ी तकलीफे आ रही थी किन्तु इन सब के बिच 11 मई कों बिलासपुर के निजी हॉटल में छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन कि आवश्यक बैठक आहूत कि गयी जिसमे रायगढ़ के रमेश अग्रवाल (जगदीश राइस मिल, रायगढ़) कों सर्वसम्मति से प्रदेश कोषाध्यक्ष चुना गया।

प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कांतिलाल बोथरा एवं प्रदेश महामंत्री पद के लिए विष्णु बिंदल का नाम सामने आया जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। उक्त बैठक की अध्यक्षता भूपेन्द्र सवन्नी ने कि वहीं बैठक में मुख्य रूप से सौरभ सिंह उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियो कि नियुक्ति से प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य में हर्ष व्याप्त हैँ। वहीँ रायगढ़ के रमेश अग्रवाल कि प्रदेश कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति होने से योगेश कबूलपुरिया खरसिया, संतोष अग्रवाल (बैद्यनाथ पैडी) रायगढ़, मनोज अग्रवाल सारंगढ़, विष्णु अग्रवाल कोड़तराई, मोनू अग्रवाल रायगढ़, अशोक पटेल कोड़तराई, नवीन अग्रवाल सूरज फ़ुड़स कोड़ातराई, दीपक अग्रवाल रायगढ़ ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है।

Related Articles

Leave a Comment