Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ लगातार प्रदेश में टॉप पर,20 हजार आवास पूर्णता का छुआ आंकड़ा

Raigarh News : पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ लगातार प्रदेश में टॉप पर,20 हजार आवास पूर्णता का छुआ आंकड़ा

by P. R. Rajak
0 comment

52 हजार 226 मकानों को दी जा चुकी है स्वीकृति, प्लिंथ लेवल जिओ टैग 38 हजार 446 मकानों को जारी हुई दूसरी किश्त

रायगढ़। गरीब परिवारों के अपने खुद के पक्के मकान का सपना साकार करती पीएम आवास योजना का क्रियान्वयन रायगढ़ जिले में पूरी तेजी से जारी है। मकानों को मिशन मोड में पूरा किया जा रहा है। जिसका परिणाम रहा कि रायगढ़ जिले ने इस वर्ष 2024-25 में स्वीकृत मकानों में से 20 हजार आवासों को पूरा करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। रायगढ़ जिले में अब तक 20 हजार 67 मकान पूरे किए जा चुके हैं। यहीं नहीं रायगढ़ जिले में प्लिंथ लेवल जिओ टैगिंग वाले लगभग सभी आवासों को दूसरी किश्त भी जारी की जा चुकी है।

सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने बताया कि रायगढ़ जिले में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में नियमित फील्ड मॉनिटरिंग, हितग्राहियों से संवाद और फील्ड में आ रही समस्याओं के त्वरित निराकरण इन तीन बिंदुओं पर फोकस करते हुए पीएम आवास निर्माण के लिए पूरे अमले ने मेहनत की। हितग्राहियों ने भी समय पर अपने आवास पूरा करने में गंभीरता दिखाई है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 52 हजार 226 मकानों को स्वीकृति दी जा चुकी है। जिसमें 40 हजार 152 प्लिंथ लेवल आवासों का जिओ टैग किया जा चुका है। जिसमें से 38 हजार 446 हितग्राहियों को आवास निर्माण की दूसरी किश्त भी जारी की जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Comment