Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन। हिंदू समाज एकता मंच के बैनर तले राष्ट्रपति, राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन।

Raigarh News : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन। हिंदू समाज एकता मंच के बैनर तले राष्ट्रपति, राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन।

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

Raigarh News: विगत कुछ समय से बांग्लादेश में रह रहे हिन्दूओं का लगातार उत्पीड़न हो रहा है. हिन्दू संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनके पूजा स्थल, मंदिर आदि पर इस्लामिक कट्टरपंथी निरंतर हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को अपराधियों की तरह व्यवहार करते हुए उन्हें जेल में डाल दिया गया है. उनके साथ अमानवीय बर्बरता की गई है. विगत कुछ समय से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार में हिन्दुओं के घरों में तोड़फोड़, आगजनी के साथ ही उनके परिजनों पर हमले व मातृशक्ति के साथ दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ी हैँ. यहाँ तक की हिन्दू नाम रखने वालों के साथ मारपीट व उनके व्यवसाय पर हमले हो रहे हैँ. उनके पूजा स्थलों को अपवित्र किया जा रहा है. इन घटनाक्रमों से भारत समेत सम्पूर्ण विश्व में रह रहे हिन्दूओं में आक्रोश व्याप्त है।

वहीं तथाकथित अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जैसे आंख बंद किए हैँ, उनका मौन ऐसे संगठनों की भूमिका को सन्देहास्पद सिद्ध करता है. पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रहे इस अमानवीय घटनाक्रम के विरुद्ध देशभर में हिन्दू समाज ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए इस विषय को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से संज्ञान में लाकर केंद्र सरकार से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

इसी क्रम में जिले में हिन्दू समाज द्वारा आज 3 दिसंबर 2024 को नगर के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक (स्टेशन चौक) में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए सर्व हिंदू समाज एकता मंच के बैनर तले महारैली के रूप में अमर बलिदानी हेमू कालाणी चौक में रायगढ़ जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आज के इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में मातृशक्ति,युवाशक्ति,आम जनमानस के रूप सकल हिन्दू समाज सड़क पर आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।उक्त कार्यक्रम में संत समाज से राकेश आचार्य एवं विभिन्न समाज के प्रमुख बंधु भगिनी एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Comment