Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : “मोर गांव मोर पानी” बारिश का पानी बचाने मुहिम, लैलूंगा के 75 ग्राम पंचायत में जागरूकता अभियान। पंचायत प्रतिनिधियों को जल संरक्षण के लिए कर रहे जागरूक

Raigarh News : “मोर गांव मोर पानी” बारिश का पानी बचाने मुहिम, लैलूंगा के 75 ग्राम पंचायत में जागरूकता अभियान। पंचायत प्रतिनिधियों को जल संरक्षण के लिए कर रहे जागरूक

by P. R. Rajak
0 comment

महाअभियान के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

रायगढ़। जिले के लैलूंगा जनपद पंचायत में ‘मोर गांव मोर पानी’ महाअभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है जनपद पंचायत लैलूंगा में ‘मोर गांव मोर पानी’ महाअभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम पंचायतों किया जा रहा है जनपद पंचायत लैलूंगा में राज्य सरकार की योजना ‘मोर गांव मोर पानी’ महाअभियान के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है। इस प्रशिक्षण का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण को बढ़ावा देना है। प्रशिक्षण में जनपद की 75 ग्राम पंचायतों से प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इनमें सरपंच, ग्राम सचिव और रोजगार सहायक शामिल हैं। आवास मित्र, बिहान स्व-सहायता समूह की दीदियां और ग्राम संगठन के सदस्य भी प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम 2 जून से 5 जून 2025 तक चार कलस्टरों में कार्यक्रम का आयोजन कराया गया है जिसमें 2 जून को ग्राम पंचायत राजपुर से शुरुवात किया गया 3 जून को झगरपुर 4 जून मुकडेगा कार्यक्रम के अंतिम दिन ग्राम पंचायत नारायणपुर में कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहित ग्रामीण मौजूद रहे सभी बारिश के पानी को बचाने जागरूक किया गया है। प्रशिक्षण में वर्षा जल संचयन की तकनीकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रतिभागियों को मेड़बंदी, डबरी निर्माण और रिचार्ज पिट की जानकारी दी जा रही है। रूफ रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की तकनीक भी सिखाई जा रही है। साथ ही परंपरागत जल स्रोतों के पुनर्जीवन पर भी चर्चा हो रही है।

जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना उद्देश्य

कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। प्रशिक्षण में बताया जा रहा है कि जल संकट से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। प्रशिक्षकों का कहना है कि अगर हर गांववासी इस अभियान से जुड़ेगा, तो जल संरक्षण में सकारात्मक बदलाव आएगा। इस पहल से भूजल स्तर में सुधार की उम्मीद है।

स्थायी विकास की ओर एक कदम

“मोर गांव मोर पानी” महाअभियान के तहत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जल-साक्षरता बढ़ाने और ग्राम स्तर पर सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। ट्रेनिंग के बाद यह अपेक्षा की जा रही है कि प्रतिभागी अपने-अपने गांवों में जल प्रबंधन संबंधी गतिविधियों का संचालन करेंगे और समुदाय को इस दिशा में जागरूक करेंगे। इस कार्यक्रम में जनपद से तकनीकी सहायक सुरेंद्रपाल कंवर,विजय सिदार,नटवर लाल खूंटे, सहित सरपंच सचिव उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Comment