Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र”; रायगढ़ में 17 मई को निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा,शहीद चौक से शाम 5 बजे होगी यात्रा की शुरुआत

Raigarh News : “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र”; रायगढ़ में 17 मई को निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा,शहीद चौक से शाम 5 बजे होगी यात्रा की शुरुआत

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: सेना के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए रायगढ़ में शनिवार 17 मई को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” अभियान के तहत आयोजित की जा रही है। यात्रा 17 मई को शाम 5 बजे शहीद चौक से प्रारंभ होगी और शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरते हुए नटवर स्कूल में समाप्त होगी।

आयोजन का उद्देश्य सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान प्रकट करना और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है। देशभक्ति गीतों व नारों की गूंज और लहराते तिरंगे इस यात्रा को विशेष बनाएंगे। यह यात्रा केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि एकजुट राष्ट्र की भावना का उत्सव होगी। इस यात्रा में रायगढ़ शहर के अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Comment