Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : एनटीपीसी तलईपल्ली में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 का भव्य समापन समारोह

Raigarh News : एनटीपीसी तलईपल्ली में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 का भव्य समापन समारोह

by P. R. Rajak
0 comment

40 बालिकाओं ने 28 दिवसीय आवासीय कार्यशाला में सीखे जीवन कौशल, शिक्षा व आत्मरक्षा के विविध आयाम

घरघोड़ा, रायगढ़ । एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM) 2025 का 28 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एक भावनात्मक एवं प्रेरणादायी समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस वर्ष अभियान में आस पास के 13 विभिन्न गाँवों से चयनित 40 बालिकाओं ने हिस्सा लिया, जिन्होंने चार सप्ताह तक विविध गतिविधियों के माध्यम से शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं आत्मनिर्भरता से जुड़े विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिवम श्रीवास्तव, निदेशक (ईंधन) एवं अध्यक्ष, एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड उपस्थित रहे, एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक वृक्षारोपण से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि शिवम श्रीवास्तव द्वारा प्रथम पौधा रोपित किया गया। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव, श्री अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख, तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना एवं श्रीमती संगीता सिंह, अध्यक्षा, तिलोत्तमा महिला समिति द्वारा वृक्षारोपण एवं तत्पश्चात द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर परियोजना के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, तिलोत्तमा महिला समिति कि सम्मानित सदस्याएं एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में शिवम श्रीवास्तव, निदेशक (ईंधन) ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “आप सभी बेटियाँ देश का भविष्य हैं। यह कार्यक्रम बालिकाओं को न केवल शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है, बल्कि सरकार कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना को भी बल दे रहा है। कार्यक्रम के दौरान श्री शिवम श्रीवास्तव ने परियोजना टीम को निर्देशित किया कि बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 में शामिल सभी बालिकाओं की प्रगति को ट्रैक किया एवं बालिकाओं के दीर्घकालिक विकास और उत्थान के लिए निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति ने भी बालिकाओं को प्रेरणा दी और संस्था के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने बालिकाओं के साथ अपने अनुभवों को साझा किया।

कार्यक्रम के संरक्षक अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख ने कहा कि तलईपल्ली परियोजना का योगदान न केवल ऊर्जा उत्पादन में अहम है, बल्कि परियोजना सामुदायिक विकास और सामाजिक समावेशिता में भी सदैव अग्रणी भूमिका निभा रही है। श्री सिंह ने कहा कि तलईपल्ली केवल एनटीपीसी कि परियोजना ही नहीं, बल्कि सभी बालिकाओं की अपनी परियोजना और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने योग नृत्य, सांस्कृतिक नृत्य, प्रेरणादायक नाटक तथा आत्मरक्षा के लिए तायक्वांडो का प्रदर्शन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से न केवल उनके कौशल और प्रशिक्षण की झलक मिली, बल्कि यह भी स्पष्ट हुआ कि बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 ने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में एक सशक्त भूमिका निभाई है।

बालिकाओं और अभिभावकों ने एनटीपीसी कि इस पहल की सराहना की और तलईपल्ली परियोजना को बालिकाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। समारोह के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, फोटो फ्रेम एवं किट व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह का समापन सभी के लिए आयोजित रात्रिभोज के साथ किया गया।

एनटीपीसी तलईपल्ली का यह कार्यक्रम बालिकाओं के आत्मबल, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में एक सफल पहल के रूप में सामने आया है।

Related Articles

Leave a Comment