Home छत्तीसगढ़ Raigarh News: महेश शुक्ला नगर निगम सभापति के प्रबल दावेदार!, पंचायत से लेकर पार्षद चुनाव में रहे हैं विजयी।

Raigarh News: महेश शुक्ला नगर निगम सभापति के प्रबल दावेदार!, पंचायत से लेकर पार्षद चुनाव में रहे हैं विजयी।

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: रायगढ़ नगरनिगम चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत से जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में अजब का उत्साह है। वहीं शहर सरकार में सभापति को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है। इस बार के चुनाव में महापौर पद सहित 33 पार्षद निर्वाचित होने से भाजपा का सभापति बनना भी तय है। इस स्थिति में कई चेहरे भी सभापति की रेस में शामिल हो गए हैं, जिसमें वार्ड 48 के भाजपा पार्षद महेश शुक्ला का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है।

बताया जाता है कि ग्राम पंचायत से लेकर शहरी क्षेत्र में शामिल होने के बाद से बोईरदादर जैसे बड़े एरिया का प्रतिनिधित्व करने वाले महेश शुक्ला किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इनकी जीत और लोकप्रियता का लोहा पार्टी भी मानती है। यही कारण है कि पार्टी के आला नेता उन्हें अपने वार्ड के अलावा अन्य वार्ड के चुनाव जितवाने का भी दायित्व देते देखे जाते है। पार्टी के नेताओं का आदेश और पार्टी के प्रति सहृदयता रखने वाले महेश शुक्ला को जो भी दायित्व दिया गया उसे उन्होंने बखूबी निभाया। सत्ता हो या न हो अपनी लोकप्रियता के बलबूते महेश पार्टी को जीत दिलाने के साथ लोगों के प्रति भी उतनी ही ईमानदारी रखते हैं। तभी तो वे हर चुनाव बगैर सिकन लड़ और जीत जाते हैं। उनकी लगातार जीत स्वाभाविक ही उन्हें सभापति के दावेदारी के योग्य बनाती है। सूत्रों की माने तो इस बार अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद महेश ने रायगढ़ भाजपा के आला नेताओं के पास सभापति के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

पिछले चार दशक से भाजपा की राजनीति में सक्रिय महेश शुक्ला की रायगढ़ में पहचान भाजपा के एक कर्मठ नेता, कार्यकर्ता व चुनावी रणनीति बनाने के माहिर खिलाड़ी के साथ साथ सामाजिक कार्यों के लिए है ।महेश शुक्ला समय- समय पर संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रह चुके हैं और पार्टी ने उन्हें जो भी दायित्व सौंपा है उसका कुशलता पूर्वक निर्वहन किया है । कांग्रेस शासनकाल के दौर में भी उन्होंने भाजपा के संघर्ष की मशाल जलाए रखी थी । जानकारों की मानें तो अनुभवी एवं कुशल राजनीतिक के तौर पर महेश शुक्ला समाज के विभिन्न वर्गों में अच्छा खासा दखल रखते हैं साथ ही भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच बेहद लोकप्रिय प्रिय भी हैं।

Related Articles

Leave a Comment