Home छत्तीसगढ़ Raigarh News:आदियोगी स्वरूप के विशाल पंडाल में विराजेंगी मां जगदम्बा,दिल्ली का लेजर लाइट सो होगा मुख्य आकर्षण।

Raigarh News:आदियोगी स्वरूप के विशाल पंडाल में विराजेंगी मां जगदम्बा,दिल्ली का लेजर लाइट सो होगा मुख्य आकर्षण।

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

दक्षिण चक्रधर श्री श्री दुर्गा पूजा अतरमुड़ा समिति के संयोजक बने अजय अग्रवाल , सह संयोजक द्वय मदन महंत , नरेंद्र राठौर

Raigarh News: रायगढ़ शहर के दक्षिण चक्रधरनगर अतरमुड़ा दुर्गा पूजा समिति के संयोजक अजय अग्रवाल सह संयोजक द्वय मदन महंत और नरेंद्र राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुवे बताया कि हमारी समिति अनवरत 1971 से पूजा कर रही इस बार 53 वां वर्ष में तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित शिव जी के योग मुद्रा को समर्पित आदियोगी के विशाल पंडाल में माता जी विराजेंगी, वहीं दिल्ली का लेजर लाइट सो इस वर्ष का मुख्य आकर्षण होगा।

समिति के प्रमुख सदस्यों ने बताया कि लेजर लाइट सो 5-5 मिनट का होगा जो हर 25 मिनट के अंतराल में होगा। सभी भक्त जनों से अपील है कि समय का विशेष ध्यान रखेंगे,इस दुर्गा पूजा समिति का आकर्षक रायगढ़ ही नहीं अपितु अंचल में विख्यात है इसके पूर्व चंद्रयान,गोकुल धाम, संसद भवन,बालू आर्ट, बद्ध स्तूप ऐसे आकर्षक पंडाल बनाया गया था जो श्रद्धालुओं को बहुत पसंद आया । समिति के सदस्य एक माह से कड़ी मेहनत करते हैं।

इस बार मां का उपहार 301₹, कर दिया गया है जिसके सहयोग राशि से भाग्यशाली विजेता मां का उपहार प्राप्त कर सकते है, जैसे कार,बुलेट,एक्टिवा ,मोटर सायकल कुल 43 उपहार समिति ने रखा है। समिति आप सभी भक्तों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करती है व सभी सहयोगी दाना दाता का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती है

Related Articles

Leave a Comment