Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : पीएमश्री नटवर स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर

Raigarh News : पीएमश्री नटवर स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

Raigarh News: प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में नालसा तथा सालसा के विशेष अभियान के तहत आज जिला रायगढ़ के पी.एम.श्री गवर्नमेंट नटवर इग्लिश मिडियम स्कूल में अध्ययनरत बच्चों हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रवीण मिश्रा प्रथम व्यवहार न्यायाधीश प्रथम श्रेणी के द्वारा शिविर में उपस्थित बच्चों को साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए कहा कि आज के दौर पर बच्चे इंस्टाग्राम पर अनजान व्यक्तियों को फोटो विडियो भेजते हैं जिससे आगे चलकर उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

अंकिता मुदलियार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ ने अध्ययनरत छात्राओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण तथा कार्यस्थलों पर महिलाओं के संरक्षण से संबंधित कानूनों पर जानकारी प्रदान की और कहा प्राधिकरण का मुख्य कार्य लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता और न्याय दिलाना है। यहाँ महिलाओ को विशेष सुरक्षा एवं सहायता दी जाती है। इस संदर्भ में उन्होंने महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में पीडि़त क्षतिपूर्ति योजनाओं के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Comment