इतवार सिंह उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति,पालकद्वय जयप्रकाश राजा व चित्ररेखा पोर्ते द्वारा कराया गया न्यौता भोज ।
Raigarh News: शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में आज 28 नवम्बर को कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्रा कु. पूर्वी सिंह मरावी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में इतवार सिंह शाला विकास समिति के उपाध्यक्ष एवं पालकद्वय जयप्रकाश राजा व चित्ररेखा पोर्ते ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए प्राथमिक शाला रविशंकर एवं माध्यमिक शाला चांदमारी के विद्यार्थियों को न्यौता भोज कराने हेतु उपस्थित हुए।

इस शुभ अवसर पर सर्वप्रथम पूर्वी सिंह मरावी व उसके परिजनों ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा -अर्चना किया , तत्पश्चात् पूर्वी सिंह मरावी ने डॉ.मनीषा त्रिपाठी ,प्रधान पाठक प्राथमिक शाला रविशंकर एवं प्रेमलता चंदेल ,प्रधान पाठक माध्यमिक शाला चांदमारी व अन्य शालेय शिक्षकों का चरणस्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त किया। सभी ने छात्रा को शुभाशीष प्रदान कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उपहार भी भेंट किए।

शालेय परिवार द्वारा पूर्वी सिंह मरावी के परिजन इतवार सिंह व चित्ररेखा पोर्ते का आत्मीय स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।इसके पश्चात् इतवार सिंह व सुश्री चित्ररेखा पोर्ते द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को न्यौता भोज अंतर्गत बिस्किट व चाकलेट वितरित किया गया, फलस्वरूप बच्चे आनंदित हुए।उपस्थित आगंतुकों ने शाला में चल रही गतिविधियों की प्रशंसा व सराहना की। शालेय परिवार ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस शुभ अवसर पर शिक्षकद्वय सन्नी खाण्डेय व कुमुदनी सिदार की विशेष उपस्थिति रही।
