Raigarh News: नगरनिगम क्षेत्र का वार्ड क्रमांक 4 शहर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस वार्ड के भाजपा प्रत्याशी मनोहर राम कौशिक की सक्रियता और सरल व्यक्तित्व की वार्ड के प्रशंसक हैं। जनसंपर्क के दौरान बाजे गाजे के साथ निकली रैली में यह नजारा देखने को मिला। बताया जाता है कि इस बार के चुनाव में उन्हें भरपूर समर्थन मिलने से पार्टी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है। बीते दिनों मनोहर के जनसंपर्क रैली में पहुंचे रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वार्ड के समुचित विकास के लिए पार्षद प्रत्याशी मनोहर के पक्ष में वोट मांगा, उन्होंने कहा कि मनोहर की जीत से ही वार्ड में विकास के द्वार खुलेंगे। फंड की कमी नहीं रहेगी।

रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के वादे से वार्डवासी अत्यंत उत्साहित हैं। जनसंपर्क रैली में लोगों से मिले भरपूर स्नेह और समर्थन से भाजपा प्रत्याशी मनोहर राम कौशिक का कहना है कि जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा वे अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने भी वार्ड में जनसंपर्क किया।

वार्ड की जनता भाजपा के विकास के विजन को लेकर मतदान करेगी। लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वार्ड के ईशा नगर, नया पारा, राम भाटा, खरसिया रोड कृष्णा विहार फ्रेंड कालोनी पार्क एवेन्यू के लोगों से मिलकर आशीर्वाद मांगा। रैली में मंजुल दीक्षित, राजीव साहु,कन्हैया साहू, रुपलाल,राकेश रात्रि सावन, सुरेन्द्र, समीर, जॉय, सतपति, गोरख, संजय सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और वार्डवासी शामिल रहे।