रायगढ़। रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता हरिराम अग्रवाल के निधन पर श्रद्धांजलि देने आज विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी पूर्व विधायक विजय अग्रवाल निवास स्थान चैतन्य नगर पहुंचे, इस दौरान शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए ओपी ने कहा दुख की इस घड़ी में भाजपा परिवार उनके साथ है।प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने स्व. हरिराम अग्रवाल जी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए परमपिता परमेश्वर के चरणों में स्थान मिलने की कामना की।