Home छत्तीसगढ़ Raigarh News :साइबर सुरक्षा गीत “जागरूक हो जाओ” रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला के हाथों लॉन्च। आईजी ने कहा”जागरूक बनें, साइबर अपराध से बचें”। एसपी बोले”साइबर फ्रॉड से लड़ना हम सब की जिम्मेदारी” ।

Raigarh News :साइबर सुरक्षा गीत “जागरूक हो जाओ” रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला के हाथों लॉन्च। आईजी ने कहा”जागरूक बनें, साइबर अपराध से बचें”। एसपी बोले”साइबर फ्रॉड से लड़ना हम सब की जिम्मेदारी” ।

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

Raigarh News । साइबर फ्राड से बचाव के लिए रायगढ़ पुलिस लगातार लोगों को जागरूक रहने का संदेश दे रही है। इसी क्रम में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में रायगढ़ पुलिस और हेल्पिंग हैंड क्लब फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से तैयार किए गए साइबर जागरूकता गीत “जागरूक हो जाओ” का विमोचन पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा किया गया।

इस जागरूकता गीत को रायगढ़ के DIGI and reel film Production की क्रिएटिव टीम ने तैयार किया है ।पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक साइबर जागरूकता पखवाड़ा 2024 के तहत किया जा रहा है जिसमें जिले के स्कूलों, कॉलेजों और औद्योगिक संस्थानों में लगातार साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य साइबर अपराधों से सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना है। इस अभियान में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन सहित अन्य प्रमुख एनजीओ का भी विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम के शुरुआत में साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के छात्रों और समाज के प्रतिनिधियों को विभिन्न प्रकार के समसामयिक साइबर फ्रॉड जैसे UPI फ्रॉड, ऑनलाइन शॉपिंग धोखाधड़ी, फेक नोटिस, फ्रॉड कॉल और ऑनलाइन लोन फ्रॉड की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि 70% लोग जागरूक होने के बावजूद जल्दबाजी, लालच और लापरवाही के कारण साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। उन्होंने साइबर अपराधों से बचने के लिए व्यावहारिक उपायों और सुरक्षा को दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया।पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराधों में वृद्धि हुई है। उन्होंने ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी प्रबंधन को केरल पुलिस की तर्ज पर साइबर फ्रॉड और साइबर अवेयरनेस के लिए विशेष कोर्स चलाने का सुझाव दिया, जिससे छात्रों को इसका लाभ मिले और वे समाज में जागरूकता फैला सकें। उन्होंने रायगढ़ पुलिस और सहयोगी संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों की सराहना की और रायगढ़ पुलिस तथा जागरूकता पखवाड़ा से जुड़े एनजीओ को शुभकामनाएं दीं और साइबर जन जागरूकता पखवाडा में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साइबर फ्रॉड से लड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें स्वयं जागरूक होना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाॅ. आरडी पाटीदार ने भी डॉ. शुक्ला के आह्वान पर यूनिवर्सिटी में साइबर अवेयरनेस कोर्स की शीघ्र शुरुआत करने का आश्वासन दिया और रायगढ़ पुलिस के साथ निरंतर सहयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।कार्यक्रम में हेल्पिंग हैंड क्लब ने आईजीपी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी दिव्यांग कुमार पटेल को मोमेंटो देकर साइबर क्राइम के प्रति सुरक्षित करने हेतु आभार व्यक्त किया गया ।

इस कार्यक्रम में कई समाज सेवी और संगठनों के प्रतिनिधि, अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें थाना प्रभारी पूंजीथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक मनोज गोयल, प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, प्रदेश कॉर्डिनेटर विन्नी सलूजा, चंद्रकांत पंजाबी (उम्मीद स्कूल फाऊंडेशन) साइबर जागरूकता रैप सॉन्ग तैयार करने वाले DIGI एंड फिल्म्स प्रोडक्शन के डायरेक्टर दीपांशु छड़ीमली और उनकी टीम, एनजीओ- लायंस क्लब रायगढ़ सिटी, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन, दिव्य शक्ति रायगढ़, लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड, लायंस क्लब रायगढ़ दिव्य ऊर्जा, लायंस क्लब दिव्य ऊर्जा, श्री रानी सती दादी सेवा समिति, लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाऊन, जेसीआई रायगढ़ सिटी, अग्रवाल सेवा संघ, रोटरी क्लब खरसिया, दशहरा समिति खरसिया, NRVS इंडस्ट्रियल, बीएस स्पंज एंड पावर लिमिटेड, एनआर इस्पात के साथ रायगढ़ साइबर सेल का पूरा स्टाफ, थाना पूंजीपथरा स्टाफ मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Comment