Home छत्तीसगढ़ Raigarh News: जनदर्शन में पहुंचे जिले भर के लोग, कलेक्टर चतुर्वेदी ने सुनी समस्याएं। मंगलवार को अब दोपहर 12 बजे से कलेक्टर चेंबर में जनदर्शन

Raigarh News: जनदर्शन में पहुंचे जिले भर के लोग, कलेक्टर चतुर्वेदी ने सुनी समस्याएं। मंगलवार को अब दोपहर 12 बजे से कलेक्टर चेंबर में जनदर्शन

by P. R. Rajak
0 comment

कलेक्टर को आवेदन देकर लगाई गई गुहार, लोगों ने बताई समस्या

Raigarh News: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज मंगलवार को कलेक्टर चेंबर के बाहर प्रतीक्षा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले भर के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने आवेदकों के आवेदनों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदकों ने अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

जनदर्शन में आज जूटमिल निवासी वृद्ध उमा सिदार निराश्रित पेंशन की मांग लेकर जनदर्शन में पहुंची थी। उन्होंने बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रही है। उनके पास मजदूरी के अलावा आय का कोई स्रोत नहीं है, उन्होंने बताया कि उन्हें शासन की महतारी वंदन योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने निवेदन किया कि उन्हें निराश्रित पेंशन प्रदान किया जाए। इसी प्रकार जूटमिल निवासी 62 वर्षीय विजय सारथी भी वृद्धा पेंशन की मांग लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह अत्यंत वृद्ध है एवं उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं है। मजदूरी के अलावा आय का कोई साधन नहीं है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने आवेदनों के प्राथमिकता से निराकरण करने हेतु समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया।

छोटे अतरमुडा निवासी दिलीप चक्रवर्ती ने बिजली बिल संबंधी शिकायत लेकर पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए मीटर में से उसके वास्तविक खपत से अधिक रीडिंग आ रहा है। जिससे मेरे उनका बिजली बिल बढ़ते जा रहा है, उन्होंने समस्या का निराकरण का आग्रह किया। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी सीएसईबी को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए। सहदेव पाली निवासी सरला अग्रवाल भूमि स्वामी हक की भूमि पर बिना अनुमति के अवैध रूप से ईट बनाए जाने की शिकायत लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनका जोरापाली में स्थित भूमि स्वामी हक की भूमि में अन्य व्यक्ति द्वारा लाल ईट बना रहा है। उन्होंने ईट भट्टा बंद करवाने का आग्रह किया। आवेदन पर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने एसडीएम रायगढ़ को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए।

बोईरदादर वार्ड क्रमांक 48 के वार्डवासियों ने शराब दुकान हटाए जाने की मांग लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गोवर्धनपुर रोड स्थित सतनामी मोहल्ला में निवास करते है, लेकिन मोहल्ले में शराब दुकान होने के कारण आए दिन शराबियों द्वारा गाली गलौज, मार-पीट, लड़ाई झगड़ा सामान्य बात हो गई है। इससे महिलाओं और बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही माहौल खराब होने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने शराब दुकान हटाए जाने का निवेदन किया। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने आवेदन के निराकरण हेतु आबकारी विभाग को निर्देशित किया।

कोड़ातराई निवासी ललिता वैष्णव ग्रामीण बैंक द्वारा मृतिका उनकी माता के नाम पर जमा राशि प्रदान नहीं कारण की शिकायत आवेदन लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनकी उनकी माता का निधन हो गया है। जिसकी नॉमिनी वह स्वयं है, संपूर्ण दस्तावेज के जमा कारण के पश्चात भी उनको राशि प्रदाय नहीं किया जा रहा है। उन्होंने अपनी मां के खाते की राशि दिलवाने का निवेदन की। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने आवेदन की जांच कर लीड बैंक मैनेजर को निराकरण के निर्देश दिए।


रायगढ़ के मिट्ठुमुड़ा निवासी देवमती कंवर स्वयं के नाम से राशन कार्ड जारी कारण के संबंध के आवेदन लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनके सास के नाम से जारी राशन कार्ड में उनका, उनके पति, दो बच्चों का नाम दर्ज है। जिससे राशन लेने में दिक्कत होती है। उन्होंने जारी राशन कार्ड से अपने पति और बच्चों का नाम निरस्त कर उनके नाम से नया राशन जारी करने का आग्रह किया, ताकि राशन लेने में दिक्कत न हो। इसी प्रकार रायगढ़ की मीरा गोहो भी राशन कार्ड के संबंध में आवेदन लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे की शादी ही चुकी है। उन्होंने अपने राशन कार्ड से उनका नाम कटवाने का आग्रह किया।

पतरापाली निवासी संदीना उरांव राशन कार्ड के संबंध में आवेदन लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनके पति करण सिंह उरांव का नाम उनके माता रूपनी उराव के राशन कार्ड में अंकित होने के कारण एवं राशन कार्ड से उनका नाम नहीं कटने के कारण आवेदिका के नाम से राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है, जबकि उनकी सास पिछले 5 वर्षों से अलग रह रही है। उन्होंने राशन कार्ड से अपने पति का नाम करवाने का आग्रह किया ताकि उनका राशन कार्ड बन सके। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश खाद्य विभाग को दिए।इस अवसर पर अपर कलेक्टर रवि राही एवं अपूर्व प्रियेश टोप्पो उपस्थित रहे।।

अब दोपहर 12 बजे से जनदर्शन और पंजीयन 11 बजे से

पूर्व में प्रति सप्ताह मंगलवार को दोपहर 1 बजे से सृजन सभाकक्ष में आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन के समय एवं स्थान में बदलाव किया गया है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में अब प्रति मंगलवार को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर चेंबर के बाहर प्रतीक्षा कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन हो रहा है। जिसके लिए आवेदकों के पंजीयन प्रात: 11 बजे से प्रारंभ कर दिया जाता है। अत: आवेदक उक्त निर्धारित समय और स्थान पर पहुंच कर अपनी समस्या रख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment