Home छत्तीसगढ़ Raigarh News: बच्चों ने देखे ‘तारे जमीं पर’! महापल्ली में तारमण्डल प्रदर्शन कार्यक्रम । बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने एवं प्राचीन सभ्यता की जानकारी देने 3 डी प्रदर्शन

Raigarh News: बच्चों ने देखे ‘तारे जमीं पर’! महापल्ली में तारमण्डल प्रदर्शन कार्यक्रम । बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने एवं प्राचीन सभ्यता की जानकारी देने 3 डी प्रदर्शन

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: रायगढ़ जिले के शासकीय हेमसुन्दर गुप्ता उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय महापल्ली में तारमण्डल प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोच विकसित करने इस प्रदर्शनी में प्राचीन सभ्यता की जानकारी, अंतरिक्ष के बारे में, ब्रम्हाण्ड के ब्लैक होल, पृथ्वी पर उल्कापिंड के टकराने से डॉयनासोर का धरती से विलुप्त होना, धरती में ज्वालामुखी से संबंधित एवं चंद्र ग्रहण सूर्य ग्रहण जैसे विभिन्न भौगोलिक घटनाओं का 3 डी ऑडियो-विडियो प्रदर्शन किया गया।

उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भौगोलिक घटनाओं को बड़े उत्साहपूर्वक देखा एवं समझा। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में विज्ञान की बारीकियों के साथ अवगत करना एवं विषय के प्रति रुझान बढऩा था।
कार्यक्रम प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक अयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित संकुल स्तर के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चे, सेजेस लोईंग के छात्र-छात्राओं के साथ ही सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा बच्चों साथ आए हुए पालक तथा ग्रामीणजनों सहित कुल 480 लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य श्रीमती जे.सुजाता राव एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही सभी छात्र-छात्राओं से अपना अनुभव साझा किया। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से लोग अत्यंत हर्षित एवं उत्साहित थे। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले के अन्य स्कूलों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित की जानी चाहिए, ताकि बच्चों में एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने एवं भौगोलिक बदलाव को समझने में आसानी हो।

Related Articles

Leave a Comment