Home छत्तीसगढ़ Raigarh News, chakradhar samaroh,tapseer Mohammad,: चक्रधर समारोह में तपसीर मोहम्मद एंड टीम ने सजाई एकॉर्डियन की सुरीली धुनों की महफिल,8 साल से 77 साल उम्र के कलाकारों ने इंस्ट्रुमेंटल प्रस्तुति।

Raigarh News, chakradhar samaroh,tapseer Mohammad,: चक्रधर समारोह में तपसीर मोहम्मद एंड टीम ने सजाई एकॉर्डियन की सुरीली धुनों की महफिल,8 साल से 77 साल उम्र के कलाकारों ने इंस्ट्रुमेंटल प्रस्तुति।

by P. R. Rajak
0 comment

विदेशी कलाकारों ने किया रोचक मंच संचालन

Raigarh News: संगीत सम्राट महाराजा चक्रधर सिंह की स्मृति में आयोजित चक्रधर समारोह की हर शाम गीत, संगीत और नृत्य की नई इबारत लिख रही है। चक्रधर समारोह की चौथी शाम एकॉर्डियन की सुरीली धुनों से सजी। रायपुर से पहुंचे तपसीर मोहम्मद और उनकी टीम ने कई प्रसिद्ध गीतों की इंस्ट्रुमेंटल प्रस्तुति दी। @RajatkiranNews

कार्यक्रम की खासियत रही की इसमें 8 वर्ष की नन्ही कलाकार से लेकर 77 साल के लीजेंड कलाकार तपसीर मोहम्मद ने मिलकर ऐसा शमां बांधा कि समारोह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।हर गीत की सुरीली धुन पर श्रोताओं की वाहवाही उन्हें पूरे कार्यक्रम के दौरान मिलती रही। जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां, आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, अजी ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा… एन इवनिंग इन पेरिस, गुलाबी आंखे जो तेरी देखीं जैसे गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।@RajatkiranNews


मंच पर अफ्रीकी कलाकारने कहा ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’

चक्रधर समारोह के मंच पर आज एक अनोखा नजारा दिखा। जब एकॉर्डियन वादन की एंकरिंग करने मंच पर अफ्रीकी कलाकार पहुंचे। जिसे देखकर दर्शक भी कौतूहल से भर उठे। साउथ अफ्रीका से पहुंचे जी रेक्स और क्रोनी हॉनिड दर्शकों को कार्यक्रम का ब्यौरा देते रहे। जिसका सुनने वालों ने खूब लुत्फ उठाया। अपने बीच विदेशी कलाकारों को पाकर श्रोताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।@RajatkiranNews

Related Articles

Leave a Comment