Home छत्तीसगढ़ Raigarh News, cg News, rajat Kiran News,pm awas Yojana 2.0,: प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 का हुआ शुभारंभ,सृजन सभाकक्ष में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Raigarh News, cg News, rajat Kiran News,pm awas Yojana 2.0,: प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 का हुआ शुभारंभ,सृजन सभाकक्ष में आयोजित हुआ कार्यक्रम

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

Raigarh News: रायगढ़ जिला मुख्यालय में शुक्रवार की दोपहर कलेक्ट्रेट स्थित सृजन सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 अन्तर्गत का शुभारंभ किया गया। केंद्र एवं राज्य की इस महत्वपूर्ण योजना से गरीबों को खुद के पक्का मकान बनाने के सपने साकार होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर जानकी काटजू थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरनिगम नेता प्रतिपक्ष पूनम दिबेश सोलंकी एमआईसी सदस्य शेख सलीम नियारिया, रमेश भगत, विकास ठेठवार, पार्षद सुभाष पांडेय, रंजना पटेल, पदुम लाल प्रजा उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर श्रीमती काटजू ने कहा कि जिनके भी कच्चे मकान है, वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

निगम क्षेत्र अंतर्गत ऐसे सभी हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में योजना का लाभ उठाने और अपने पक्के मकान के सपने को सच करने की अपील की। कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने योजना के संबंध में पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 2.0 में यूनिफाइड पोर्टल प्रारंभ किया गया है। इसमें हितग्राहियों को सबसे बड़ी सुविधा दी गई है कि वे घर बैठे ही ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। मोर जमीन मोर आवास के अंतर्गत आवश्यक दस्तावेजों में 31 अगस्त 2024 के पूर्व हितग्राही संबंधित निकाय क्षेत्र में निवास करता हो, एक परिवार में पति-पत्नी एवं अविवाहित पुत्र पुत्री शामिल होंगे। सभी का वर्चुअल आधार कार्ड अनिवार्य है। इसी तरह ईडब्ल्यूएस के लिए 3 लाख का आय प्रमाण पत्र और भू स्वामी से संबंधित दस्तावेज अपलोड करना होगा। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने शासन की इस महत्वपूर्ण योजना में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर योजना का लाभ उठाते हुए अपने पक्के घर निर्माण करने की अपील की। नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सोलंकी ने कहा कि शासन की यह महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसमें गरीबों को खुद के पक्के मकान होने के सपने साकार हो रहे हैं। उन्होंने शासन एवं प्रशासन से सभी पात्र हितग्राहियों तक योजना का लाभ दिलाने की आग्रह की। कार्यक्रम में इससे पूर्व पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं 200 से ज्यादा हितग्राही उपस्थित थे।एक हितग्राही का कार्यक्रम में ही ऑनलाइन भरा गया फॉर्म- कार्यक्रम में बोईरदादार निवासी हितग्राही राजकुमार मिश्रा का ऑनलाइन फॉर्म भरा गया। फार्म पूर्णता प्रमाण पत्र मेयर श्रीमती काटजू, कमिश्नर श्री क्षत्रिय एवं अतिथियों ने हितग्राही श्री मिश्रा को सौंपते हुए उन्हें फूल माला से सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Comment