Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : पीएम आवास के लिए राजीव नगर एवं चांदमारी सामुदायिक भवन में आयोजित होगा शिविर

Raigarh News : पीएम आवास के लिए राजीव नगर एवं चांदमारी सामुदायिक भवन में आयोजित होगा शिविर

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

Raigarh News: प्रधानमंत्री आवास योजना मोर जमीन मोर मकान के अंतर्गत हितग्राहियों से आवेदन फार्म जमा लेने शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को राजीव नगर एवं चांदमारी सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित क्षेत्र के हितग्राहियों ने आवेदन किया।
15 नवंबर से प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का शुभारंभ शासन द्वारा किया गया है। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर शहर के विभिन्न स्थलों में शिविर का आयोजन कर हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 मोर जमीन मोर मकान के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

रविवार को वार्ड क्रमांक 0 राजीव नगर में वार्ड क्रमांक 1 से 5 एवं 39, 40 के लिए एवं चांदमारी सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 6 से 11 एवं 46 के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित क्षेत्र के हितग्राहियों ने आवेदन किया। उक्त दोनों शिविर सोमवार 18 नवंबर 2024 को भी आयोजित होंगे, जहां संबंधित वार्ड के हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना मोर जमीन मोर मकान के तहत आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के साथ लगने वाले अनिवार्य दस्तावेजों में एक परिवार में पति-पत्नी एवं अविवाहित पुत्र पुत्री शामिल होंगे।

सभी का वर्चुअल आधार कार्ड की फोटो कॉपी, 31 अगस्त 2024 से पहले निगम क्षेत्र में निवासरत रहने का प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस मकान के लिए 3 लाख रुपए सालाना आय का प्रमाण पत्र एवं भूमि स्वामी से संबंधित दस्तावेज अनिवार्य किया गया है। उक्त दस्तावेजों के साथ हितग्राही शिविर पर पहुंचकर तत्काल ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। निगम प्रशासन द्वारा निगम क्षेत्र के सभी हितग्राहियों से शिविर पर पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 योजना का ज्यादा से ज्यादा संख्या आवेदन कर लाभ उठाने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Comment