Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : भाजपा पर दबाव की राजनीति करने का आरोप, अधिकृत प्रत्याशियों की नाम वापसी से कांग्रेस में खलबली! कांग्रेस करेगी राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत, प्रत्याशियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग।

Raigarh News : भाजपा पर दबाव की राजनीति करने का आरोप, अधिकृत प्रत्याशियों की नाम वापसी से कांग्रेस में खलबली! कांग्रेस करेगी राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत, प्रत्याशियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग।

by P. R. Rajak
0 comment


Raigarh News: नगरनिगम चुनाव में वार्ड पार्षद पद के दो कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन फार्म वापस लेने से रायगढ़ राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। कांग्रेस सीधे-सीधे भाजपा पर दबाव की राजनीति करने का आरोप मढ़ रही। कांग्रेस अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नाम वापसी मामले की राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत करने की बात कह रही है। साथ ही नगरनिगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की सुरक्षा की मांग कर रही है।

शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस को दो बड़े झटके लगे। वार्ड क्रमांक 18 की कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू और वार्ड क्रमांक 45से कांग्रेस प्रत्याशी खिरीलाल सिंह ठाकुर ने अपना-अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया। जिससे इन दोनों वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया। जिसे लेकर कांग्रेस सीधे-सीधे भाजपा पर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के नामांकन फार्म वापस लेने के मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस ने नगरनिगम चुनाव में भाजपा पर खुलकर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाया।

शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों पर दबाव डाल नामांकन फार्म वापस लेने कहा गया। जिससे वार्ड क्रमांक 18 की शीला साहू और वार्ड क्रमांक 45 के खिरीलाल सिंह ठाकुर ने नामांकन फार्म वापस ले लिया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 23 के कांग्रेस प्रत्याशी शरद महापात्रे को बलपूर्वक नामांकन फार्म वापस लेने लाया गया, लेकिन उसने नामांकन फार्म वापस नहीं लिया। कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने स्पष्ट तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सीधे तौर पर प्रशासनिक दबाव बनाने में जुटी है। आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशियों को डराने-धमकाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि रायगढ़ में एक नई परम्परा की शुरुआत भाजपा कर रही है,जिसे रायगढ़ की जनता किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगी। कांग्रेस की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा गया कि इस मामले में शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की जाएगी। कांग्रेस की तरह से कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग से सुरक्षा देने की मांग करने की भी बात कही गई। पत्रकार वार्ता में। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिला अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी, महापौर प्रत्याशी जानकी काटजू, जयंत ठेठवार, दीपक पाण्डेय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment